बॉलीवुड

Mommy to be Alia bhatt के लिए माधुरी दीक्षित ने सास नीतू कपूर के हाथों भिजवाया ये खास तोहफा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बहुत जल्द मम्मी बनने वाली हैं, ऐसे में आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर जहां कपूर खानदान बेहद उत्साहित नजर आ रहा है तो वहीं इंडस्ट्री से आलिया के शुभचिंतक भी उनके नए जीवन के लिए बेहद खुशी है। ऐसे में सुपरस्टार माधुरी दीक्षित ने Mommy to be Alia bhatt को खास तरीके से शुभकामनाएं दी हैं।

दरअसल, माधुरी दीक्षित ने आलिया के लिए उनकी सास और एक्ट्रेस नीतू कपूर के हाथों एक प्यारा सा उपहार भिजवाया है। असल में, हाल ही में एक्ट्रेस नीतू कपूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर गेस्ट पहुंची थी। जहां शो के स्पेशल एपिसोड को कपूर खानदान के लिए डेडिकेट किया गया था। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट ने कपूर खानदान के लिए खास परफॉर्मेंस दी तो वहीं शो की जज माधूरी दीक्षित नीतू कपूर को उनकी बहु आलिया के लिए बेहद खास तोहफा दिया।

बता दें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, नीतू कपूर को बेहद सुंदर बाल गोपाल की मूर्ति देते हुए कि “नीतू जी, अभी उनकी शादी भी हो गई और वे अब माता-पिता बनने जा रहे हैं, इसलिए मै आलिया के लिए कुछ लेकर आई हूं…और वो हैं बाल गोपाल।” वहीं माधुरी से इस प्यारे से तोहफो को पा कर नीतू कपूर भी इमोशनल हो गईं।

गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर कपूर और उनकी फैमिली ने आलिया भट्ट (Mommy to be Alia bhatt) के लिए एक गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें रणबीर और आलिया दोनो के परिवार और दोस्त शामिल हुए। इस मौके पर आलिया पीले रंग के सलवार कुर्ते में बेहद ही प्यारी नजर आईं। ऐसे में इस गोद भराई फंक्शन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

गौरतलब ये साल आलिया और रणबीर के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल दोनो लिहाज से बेहद खास रहा है, जहां अप्रैल में दोनो की शादी हुई और जून में गुडन्यूज सुनने को मिल गई, तो वहीं इस साल इन दोनो की साथ की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज हुई है।

Related Articles

Back to top button