समाचार

Mulayam Singh Yadav Death: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 वर्ष की आयु में सपा सुप्रीमो का निधन

Mulayam Singh Yadav Death: सोमवार (10 अक्टूबर) की सुबह यूपी से बड़ी खबर सुनने को मिली है, बता दें कि सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो चुका है। मालूम हो कि 82 साल के दिग्गज नेता ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली हैं।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ नेता जी का निधन

गौरतलब है कि नेता जी मुलायम सिंह यादव बीते कुछ दिनों से यूरिन संक्रमण और ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में तबीयत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें बीते 2 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों की पूरी टीम उनके इलाज में लगी थी, पर अफसोस की बात ये है कि डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद सोमवार को वो ये दुनिया छोड़ बसे हैं।

3 बार यूपी के सीएम होने के अलावा देश के रक्षा मंत्री का भी पद संभाला

वहीं बात करें मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक करियर की तो यूपी के साथ देश की राजनीति में उनका कद काफी बड़ा रहा है। बता दें कि वो उन्होनें मुख्यमंत्री के तौर पर जहां उत्तरप्रदेश की तीन बार कमान संभाली है, तो वहीं 8 बार वो विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद के रूप में चुने गए हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री पर रह चुके हैं। वहीं वर्तमान समय में भी मैनपुरी सीट से सांसद थे। इस तरह से देश और यूपी के राजनीति में मुलायम सिंह का काफी बड़ा योगदान रहा है।

साल 1992 में सपा का गठन करने के बाद उसे एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने वाले मुलायम सिंह यादव की शख्सियत देश की राजनीति में बेहद अहम रही है। कांग्रेस विरोधी सियासत के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले मुलायम सिंह यादव ने राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा को यूपी में नया आयाम दिया है। इसी विचारधारा के आधार पर वो देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुखिया भी बने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजली

जाहिर तौर मुलायम सिंह के निधन से देश की राजनीति को बड़ी क्षति पहुचीं है। ऐसे में दिगग्ज नेता के निधन (Mulayam Singh Yadav Death) की खबर से देश की राजनीति जगत में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। सभी दलों के राजनेताओं ने सपा संरक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जाहिर किया है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजली देते हुए उनके परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Related Articles

Back to top button