MMS कांड वाली अंजलि अरोड़ा का नया वीडियो आया सामने, कहा मेरा शरीर है,जो पसंद है मैं वहीं करूंगी

‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) गर्ल उर्फ़ सोशल मीडिया स्टार और मॉडल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) आजकल लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती है. कभी उनकी कोई तस्वीर कभी कोई पुराना MMS उन्हें चर्चा में बनाये रखता है. जब से उनका MMS वायरल हुआ है उसी समय से नेटिजन्स उन्हें आड़े हाथों लेते है. वह जब भी कोई नई ड्रेस पहन कर आती है उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है. अब अंजलि अरोड़ा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने एक बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें जैसी ड्रेस पहननी है, वे वैसे ही ड्रेस पहनेंगी.
अंजलि ने एक निजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘देखिए, यह मेरा शरीर है, यह मेरा ड्रेस पहनने का तरीका है. मुझे जिस तरह का ड्रेसअप करना पसंद है, मैं उसी तरह का करूंगी.’ इसके साथ अंजलि ने आगे कहा, ‘लोगों का काम है ट्रोल करना.
अगर आप साड़ी भी पहनोगे तब भी लोग आपको ट्रोल तो करेंगे. वहीं अगर आप क्रॉप टॉप पहनते हो तो आपका पेट नज़र आता है, साड़ी पहनेगें तो भी आपका पेट दिखता है. लोगों को सिर्फ बहाना चाहिए ट्रोल करने के लिए इसलिए ठीक है.’ इसके साथ ही अंजलि ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘ठीक है. अगर आपको प्यार मिलता है तो आप नफरत के भी हकदार है. अगर कुछ लोग आपको पसंद नहीं करते है तो कोई बात नहीं. हम किसी के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते.’
इसके साथ ही अंजलि ने नया वीडियो भी शेयर किया है
आपको बता दें कि इसी बीच अंजलि ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह अपने हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो ‘सजना है मुझे, सजना के लिए’ पर लिप्सिंक करती नज़र आ रही है. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में अंजलि नेहा कक्कड़ के सॉन्ग ‘तुमको बारिश पंसद है’ पर लिप्सिंक करती दिखाई दें रही थीं और इस वीडियो की वजह से उन्हें काफी जमकर ट्रोल भी किया जा रहा था.
View this post on Instagram
अंजलि का अगस्त में वायरल हुआ था MMS
गौरतलब है कि,अगस्त में एक कपल का MMS इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा था कि इस वीडियो में नज़र आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि अंजलि अरोड़ा है. इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. बाद में खुद अंजलि ने इस वीडियो को सामने आकर फर्जी करार दिया था.
उन्होंने कहा था वीडियो में नज़र आ रही लड़की वह नहीं कोई है. आपको बता दें कि अंजलि को सोशल मीडिया पर रील बनाने के साथ-साथ कंगना रनोट के रियलिटी शो ‘लॉकअप इंडिया’ में कंटेस्टेंट के रूप में भी जाना जाता है. इस शो से उन्हें काफी पहचान मिली थी.