Surya Grahan 2022: इन राशि के जातकों के लिए अशुभ होने वाला है इस वर्ष का आखरी सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण होना एक ऐसी घटना है जिसका महत्व ज्योतिष, धर्म से लेकर विज्ञान में भी है. साल 2022 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इसी दिन गोवर्धन पूजा भी होती है. 25 अक्टूबर वाला सूर्य ग्रहण करीब 4 घंटे 3 मिनट तक रहेगा. इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगा था, जो कि भारत में दिखाई नहीं दिया था. गोवर्धन पूजा के दिन लगने वाले इस ग्रहण का असर भारत और सभी 12 राशियों पर असर डालेगा.
ज्योतिष के मुताबिक कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. मगर साथ में कुछ राशियां ऐसी भी है जिन पर इस ग्रहण का असर नकारात्मक रहेगा. इन राशियों को रहना होगा सावधान.
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र की माने तो ये ग्रहण वृष राशि वाले लोगों को कुछ हानि पहुंचा सकता है. इस राशि के लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ने वाला है. ऐसे में इस राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है.
मिथुन राशि
इन लोगों की नौकरी या व्यापार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. इन जातकों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की जरुरत है. ये बदलाव आपके लिए सही साबित नहीं होगा. ऐसे में इस समय थोड़ा सोच-समझकर ही फैसला करें. आपको किसी तरह का आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भी ये ग्रहण शुभ नहीं रहेगा. इन लोगों की आय में कमी आ सकती है. साथ ही आपको धन की हानि हो सकती है. आपकी वाणी सही नहीं रहेगी. गलत बोलना आपको काफी ज्यादा नुकसान दे सकता है.
तुला राशि
ज्योतिष की माने तो इस समय सूर्य तुला राशि में ही रहने वाले है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा असर तुला राशि में ही देखने को मिलेगा. दौरान इन्हें आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. इन लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. हृदय रोगियों को थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को भी इस दिन सचेत रहने की जरुरत है. इनके लिए भी ये ग्रहण शुभ नहीं है. ज्योतिष की माने तो जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है वह इस समय बड़े फैसले लेने से बचे. इस दौरान आपके खर्चे बढ़ सकते है.