मनोरंजन

भाई की शादी में जमकर एंजॉय करती नजर आईं अंकिता लोखंडे,पीली साड़ी में सजी-धजी दिखीं बेहद खूबसूरत

अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह टीवी का पॉपुलर शो “पवित्र रिश्ता” में मुख्य किरदार में नजर आई थीं। इस शो के जरिए अंकिता लोखंडे ने दर्शकों के बीच जबरदस्त पहचान बनाई है। अंकिता लोखंडे ने आज जो मुकाम हासिल किया है, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छुपी हुई है। अपने टैलेंट के दम पर मनोरंजन की दुनिया में अंकिता लोखंडे ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मौजूदा समय में यह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।

अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल अभिनेत्रियों के रूप में जानी जाती हैं। टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अंकिता लोखंडे अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी हैं। वहीं अंकिता लोखंडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने भाई अर्पण लोखंडे की शादी में व्यस्त हैं।

हाल ही में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ मायके पहुंची हैं। अंकिता लोखंडे अपने भाई की शादी की रस्मों की तैयारियों में काफी बिजी हैं। इसकी कई तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।

अंकिता लोखंडे ने शेयर की भाई की शादी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें

टीवी के साथ बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुकीं अंकिता लोखंडे एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं। आए दिन अंकिता लोखंडे अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं।

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने भाई की शादी के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को साझा किया है।

अंकिता लोखंडे के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसमें अभिनेत्री का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है, जो हर किसी को दीवाना बना रहा है। फैंस को उनकी यह तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं।

तस्वीरों में देख सकते हैं कि पीले रंग की साड़ी में सजी-धजी अंकिता लोखंडे नई-नवेली दुल्हन की तरह ही दिख रही हैं।

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे के भाई अर्पण लोखंडे बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने भाई की शादी की रस्मों की यह तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

तस्वीरों में अंकिता लोखंडे को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस अपने भाई की शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह अपने भाई की शादी की हर रस्म में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। अंकिता लोखंडे वेडिंग फंक्शन को जमकर एंजॉय कर रही हैं।

अंकिता लोखंडे ने वीडियो भी किया शेयर


बता दें अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे के पैर पीले नजर आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे खुद एक कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही हैं और पैरों पर जमीन पर बैठी एक महिला आलता लगाती हुई दिख रही है। अंकिता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “मेरे भाई की शादी है।”

Related Articles

Back to top button