रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट कंफर्म नहीं होने पर भी मिलेगी सीट, जानिए क्या हैं नियम?

रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है। रोजाना ही करोड़ों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर रेल से यात्रा करते हैं। जब भी लंबी दूरी की यात्रा करना हो, तो सबसे पहले मन में ख्याल रेल का ही आता है। रेल से यात्रा करना सुविधाजनक और आरामदायक होता है। मुसाफिरों के सफर को सुखद बनाने के लिए रेलवे कई सुविधाएं देता है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है। सड़क से लेकर बाजार तक जबरदस्त भीड़ लगी हुई है।
अगर आप भी इस बार फेस्टिव सीजन में ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी की है। जी हां, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने प्लान तैयार किया है, जिसके तहत आपको इस बार दिवाली और छठ पूजा पर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म सीट मिलेगी।
आमतौर पर फेस्टिव सीजन में कंफर्म टिकट नहीं मिलती है, जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यह खास सुविधा दी जा रही है।
रेलवे की ओर से शुरू की गई खास स्कीम
दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत बड़ा कदम उठाया है। त्योहारों के सीजन में कंफर्म टिकट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं होती है। रेलवे की तरफ से इसी परेशानी को दूर करने के लिए विकल्प स्कीम की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के तहत आपको कंफर्म सीट मिलेगी।
अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। रेलवे की विकल्प सुविधा से यात्रियों की परेशानी काफी हद तक हल हो सकती है। इस सुविधा के तहत अगर ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं हुई तो उन्हें किसी अन्य ट्रेन में कंफर्म टिकट दी जाएगी। आपको टिकट बुक करते समय इसे चुनना होगा कि आपको यह सुविधा चाहिए या नहीं।
जानिए इस स्कीम के नियम क्या हैं?
सबसे पहले आपको यह बता दें कि विकल्प चुनने का मतलब यह नहीं होता कि आपको किसी और ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल जाएगी। यह ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। इस सुविधा से जुड़े हुए कई नियम भी हैं, जैसे किस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक आपको सीट मिलेगी, यह भी बदल सकता है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की इस सुविधा के नियम और शर्तें हम आपको बताने जा रहे हैं।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग में यह सुविधा मिलती है
रेलवे की विकल्प स्कीम का लाभ ऑनलाइन टिकट बुकिंग में मिलेगा। आपको टिकट बुक करते समय एक से अधिक ट्रेनों का चयन करना होगा। रेलवे ने ऑल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को रेलवे ने विकल्प स्कीम का नाम दिया है। इस स्कीम से यात्रियों को सफर के दौरान सुविधा मिलेगी। बता दें कि रेलवे की यह स्कीम सभी ट्रेनों और क्लास के लिए लागू होती है। इसके अलावा वेटिंग लिस्ट में शामिल सभी यात्री इसका फायदा ले सकते हैं।