बॉलीवुड

सास की इस आदत से दुखी है कैटरीना कैफ, नेशनल TV पर बताया शादी के बाद कैसा हाल हो गया

सास और बहू का रिश्ता अक्सर बदनाम रहता है। कहते हैं इन दोनों की कभी आपस में नहीं बन सकती है। दोनों की लाइफस्टाइल और सोच विचारों में भी जमीन आसमान का अंतर होता है। ऐसे में जब दोनों एक साथ एक ही छत के नीचे रहती हैं तो मनमुटाव या अनबन जरूर होती है।

हालांकि कुछ मामले इसके विपरीत भी रहते हैं। जहां सास और बहू आपस में अच्छे से मिल जुलकर रहती हैं। ऐसे में क्या आप ने कभी सोच है कि बॉलीवुड सितारों के परिआर में सास और बहू का रिश्ता कैसा होता है? आज हम आपको कैटरीना कैफ और उनकी सास यानि विक्की कौशल की मम्मी वीना कौशल के रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं।

सास की इस आदत से दुखी है कैटरीना

कैटरीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में हैं। वह जोरों शोरों से इसका प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म का प्रमोशन करते हुए वह हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी जा पहुंची। यहां उन्होंने अपने और सास को लेकर कई खुलासे किए।

कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ’फोन भूत’ की स्टार कास्ट के साथ कपिल के शो पर आई। यहां जब कपिल ने कैटरीना से उनकी और सास की बॉन्डिंग के बारे में सवाल पूछे तो एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे वे अपनी सास की एक आदत से बड़ी परेशान है।

कैट के अनुसार उनकी सास उन्हें अक्सर घी के गरमागरम पराठे खाने को फोर्स करती हैं। हालांकि अपनी डाइट को ध्यान में रखते हुए कैटरीना ज्यादा पराठे नहीं खा पाती हैं। इसलिए वह सास का दिल रखने के लिए पराठों की कुछ बाइट ले लेती हैं।

यहां देखें शो की कुछ झलकियां

शादी के बाद हो गई और भी संस्कारी

गौरतलब है कि कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। शादी के बाद से हमेशा बोल्ड और मॉडर्न रहने वाली कैटरीना अब भारतीय रंग में ढल चुकी हैं। वह पहले से अधिक संस्कारी हो गई हैं। भारतीय तौर तरीकों और संस्कारों का आनंद ले रही हैं। वे अपने पति और सास ससुर का खूब ख्याल रखती हैं।

काम की बात करें तो कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ अगले महीने 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें कैटरीना भूत का रोल कर रही हैं।

इसके अलावा कैटरीना जल्द सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देंगी। यह फिल्म अप्रैल 2023 में रिलीज हो सकती है। इतना ही नहीं कैटरीना प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ फिल्म भी कर रही हैं। वहीं वे विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ में दिखाई देंगी।

Related Articles

Back to top button