शादी वाले दिन दुल्हन को हुई प्रसव पीड़ा, वेडिंग वेन्यू की जगह अस्पताल में हुई रस्में

शादी किसी के भी जीवन का सबसे खास दिन होता है. इस दिन की प्लानिंग लोग कई महीनों पहले शुरू कर देते हैं. शादी के बाद ही अधिकार लोग अपनी फैमिली प्लानिंग शुरू करते हैं. लेकिन क्या होगा जब शादी वाले दिन ही दुल्हन को प्रसव पीड़ा शुरू हो जाए? यकीनन ये घटना किसी भी परिवार के लिए बहुत बड़ी बात होगी. इससे उनकी शादी भी रुक जाएगी.
शादी के बीच दुल्हन को हुआ लेबर पेन
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दुल्हन को शादी में लेबर पेन होने के बावजूद उसकी शादी नहीं रुकी. ब्लकि शादी की सभी रस्में अस्पताल के अंदर हुई. यह हैरान कर देने वाला नज़ारा नीदरलैंड्स के डोड्रेच शहर में 26 अक्टूबर को देखने को मिला. यहां निकोल और मार्क नाम के कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे. लेकिन तभी दुल्हन निकोल को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
दरअसल निकोल पहले से ही गर्भवती थी. उन्होंने अपनी शादी की प्लानिंग भी बड़ी सोच समझकर की थी. लेकिन उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को बाहर आने की बड़ी जल्दी थी. वह डिलिवरी डेट के 5 सप्ताह पहले ही बाहर आने लगा. ऐसे में शादी को बीच में छोड़ दुल्हन को अल्बर्ट श्वेट्जर अस्पताल ले जाया गया. हैरत की बात ये थी कि दूल्हा दुल्हन ने अपनी शादी रद्द करने की बजाय हॉस्पिटल के प्रेयर हॉल में ही शादी की सभी रस्में कर ली.
अस्पताल में हुई शादी की रस्में
शादी में आए मेहमान भी वेडिंग हॉल की जगह अस्पताल में आए. सिविल रजिस्ट्री अफसर को भी अस्पताल में शादी कराने बुलवाया गया. शादी के बाद निकोल और मार्क हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. सिविल रजिस्ट्री अफसर ने उनसे कहा कि आप लोग अपनी शादी की तारीख कभी नहीं भूल पाएंगे. अब हर साल ये दिन आपके लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन होगा.
वहीं शादी में आए मेहमानों ने भी दूल्हा दुल्हन को इस डबल खुशी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया है. माँ और बच्ची दोनों की हालत ठीक है.
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब शादी वाले दिन दुल्हन को प्रसव पीड़ा हुई हो. इसके पहले भी इस तरह के कुछ गिने चुने मामले सामने आ चुके हैं. अधिकार ऐसी घटनाएं लोगों को चौंका देती है. वैसे इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर जरूर बताएं.