भगवान “राम” का नाम लिखते हुए महिला ने बना दी अनोखी तस्वीर, ZOOM कर के देखें

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर हमें रोजाना ही कोई ना कोई नया वीडियो देखने को मिलता है। कुछ वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हर किसी को भावुक कर देते हैं। वहीं कुछ वीडियो दिल को छूने वाले होते हैं और कुछ हैरान भी कर देते हैं। वैसे देखा जाए तो दुनिया में ऐसे बहुत से टैलेंटेड कलाकार हैं, जो रोजाना ही अपने टैलेंट से लोगों को हैरत में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अपने टैलेंट को दिखाते हैं और वह देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं।
वैसे देखा जाए तो हर व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई टैलेंट छुपा होता है, बस जरूरत है उसे पहचानने की। इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेहद खास है और इसने हर किसी का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच लिया है। इस वीडियो में कलाकार के आर्टवर्क की सोशल मीडिया यूजर्स सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं।
भगवान “राम” के नाम का इस्तेमाल कर बनाई अनोखी तस्वीर
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें आप सभी लोग एक महिला आर्टिस्ट को देख सकते हैं। इस महिला आर्टिस्ट का नाम डॉ शिवानी मण्डा बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से शिवानी अलग-अलग रंगों के पेन का इस्तेमाल कर भगवान श्री राम जी का नाम लिखते हुए राम दरबार का चित्र बनाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं।
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में शिवानी कई रंगों के पेन का इस्तेमाल कर टाइपोग्राफी के जरिए राम दरबार का स्केच बनाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शिवानी के इस आर्टवर्क की सराहना कर रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
View this post on Instagram
दरअसल, इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डॉ शिवानी मण्डा ने स्केच फॉर स्ट्रे नाम के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है, जिसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक लाख से भी ज्यादा बार भगवान राम के नाम का इस्तेमाल करते हुए पूरे चित्र को बनाया जा रहा है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
वहीं इस वीडियो को 9 लाख 42 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। यह वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खुद को अपनी प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पा रहे हैं। हर कोई शिवानी के इस आर्टवर्क की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। वैसे आप सभी लोगों को यह वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।