विशेष

मंदिर से चोरी करके भाग गया चोर, फिर सारा सामान वापस कर खत लिखकर मांगी माफी

हमारा देश धार्मिक देशों में से एक माना जाता है। यहां भगवान के प्रति लोगों में अटूट आस्था देखने को मिलती है। लोग देश के मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन करते हैं और भगवान से कोई ना कोई मुराद मांगते हैं। जब भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है, तो वह अपनी श्रद्धा से रुपए-पैसे, गहने आदि चीजें भगवान को अर्पित करता है परंतु अक्सर देखा गया है कि मंदिरों में भी चोरी जैसी घटनाएं अक्सर देखने सुनने को मिलती रहती हैं।

कलयुग में चोर तो भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मंदिरों में जाकर चोरी कर रहे हैं। कई बार तो भगवान की मूर्ति तक चोरी होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खत काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर मंदिर में चोरी करने के बाद सारा सामान वापस लौटा दिया और साथ में एक पर्ची भी छोड़ गया। उस लेटर में उसने कुछ ऐसी चीजें लिखीं, जिसे पढ़कर लोग हैरान हो गए हैं।

जैन मंदिर में लाखों रुपए के चांदी के छत्र और चांदी के भमंडल पर चोर ने किया हाथ साफ

दरअसल, आज हम आपको जिस मंदिर में चोरी की घटना के बारे में बता रहे हैं, यह लामता स्थित जैन मंदिर है, जहां पर कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात चोर ने लाखों रुपए के चांदी के छत्र और चांदी के भमंडल चोरी कर लिए थे। लेकिन बाद में चोर का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने चोरी का सारा सामान वापस लौटा दिया। इतना ही नहीं बल्कि चोर ने खत लिखकर इसके लिए माफी भी मांगी। चोर ने जो भी सामान चुराया था, उसे एक थैली में पैक किया और उसके ऊपर एक पेपर में माफीनामा लिखकर पंचायत भवन के पास एक गड्ढे में रख दिया।

चोर ने खत लिखकर मांगी माफी

आपको बता दें कि थाना लामटा के बाजार चैक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बीते सोमवार की रात को अज्ञात चोर जैन मंदिर से चांदी के 9 छत्र, एवं एक चांदी का भमंडल, तीन पीतल के भमंडल चुरा कर भाग गया था। चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तुरंत ही जांच शुरू कर दी। चोर ने छत्र एवं भमंडल माफीनामा पत्र के साथ ग्राम पंचायत के नल के गड्ढे में रख गया। जब पानी भरने के लिए जैन परिवार इस नल के पास गड्ढे में गए तो उन्हें थैला नजर आया, जिसे लकड़ी से खोला गया, तो भमंडल की चमक नजर आई, जिसकी जानकारी जैन समाज व पुलिस विभाग को दी गई।

जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई तो सभी वहां पर जमा हुए और मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। जब इस घटना के बारे में जाना गया तो उसके बाद उन्होंने थैला खोला तो उसमें एक पर्ची निकली, जिसमें चोर ने लिखा था “मैं इस काम के लिए क्षमा चाहता हूं। मेरे से जो गलती हुई है उसे माफ करें। मेरे को इससे बहुत नुकसान हुआ है इसलिए मैं इसे (सामान) को वापस कर रहा हूं।” यह पत्र पढ़ने के बाद सभी हैरान हो गए थे। बता दें कि अभी तक चोर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभाग ने सामान की शिनाख्त कराकर जब्ती बनाई। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button