छोटा पैकेट बड़ा धमाका निकली नन्हीं साली, जूता चुराई में जीजू को बनाया उल्लू,लगाया लाखों का चूना

शादी एक ऐसी चीज़ है जहां खूब मस्ती मज़ाक होता है. इसमें कई रस्में भी होती है. इन रस्मों को निभाते हुए मेहमान हंसी मज़ाक भी करते हैं. शादी में अक्सर दूल्हे की सालियां बहुत एंजॉय करती है. खासकर उन्हें जूता चुराई की रस्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. आखिर इसमें उन्हें अपने जीजा से पैसा कमाने का मौका जो मिलता है.
जूता चुराई में छोटी साली में मचाया धमाल
आप ने भी देखा होगा कि अक्सर कैसे शादी में सालियों की नजर अपने जीजा के जूतों पर होती है. वह बस इन जूतों को चुराने की फिराक में ही रहती है. और जैसे ही उन्हें हाथ में जूते लगते हैं वह अपना बड़ा सा मुँह खोलकर ढेर सारे पैसे मांगती है. हालांकि जीजा भी सयाना होता है. वह मुँह मांगी रकम देने की बजाय पहले भावताव करता है. इस दौरान काफी बहसबाज़ी होती है. और टाइम भी खूब बर्बाद होता है.
ऐसे में एक साली ने अपने जीजा से मन मुताबिक रकम हासिल करने के लिए एक बहुत शानदार जाल बिछाया. दूल्हा भी बेचारा इस जाल में फंस गया. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर जीजा से ट्रिक कर मनचाहे पैसे वसूलती एक छोटी साली बड़ी वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन और मेहमान सभी बैठे हैं. तभी वहाँ एक छोटी साली आती है.
जीजू को लगाया एक लाख का चूना
वह जूता चुराई की रस्म में अपनी बड़ी डिमांड रखती है. इसके लिए वह एक क्रिएटिव लेकिन चालक तरीका अपनाती है. वह दूल्हे के सामने एक कार्डबोर्ड का बना व्हील रखती है. इस व्हील पर चार अमाउंट के ऑप्शन 21,000, 31,000, 51,000, 1,00000 रुपये लिखे होते हैं. इसमें एक एरो भी होता है.
अब साली इस व्हील को घुमाने को कहती है. जो अमाउंट एरो के पास आएगा वह जीजा को साली को देना होगा. दूल्हा साली के बिछाए जाल में फंस जाता है. वह जैसे ही व्हील घुमाता है एरो पर 1,00000 रुपये का अमाउंट आ जाता है. य़ह देख दुल्हन बड़ी खुशी होती है. वहीं आसपास मौजूद लोग भी खुशी से उछल पड़ते हैं.
लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन
हालांकि ये क्लियर नहीं है कि दूल्हे ने साली को एक लाख रुपये का अमाउंट दिया या नहीं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा “साली भले छोटी हो लेकिन बहुत चालाक है”. दूसरा यूजर लिखता है “इस व्हील में जरूर कोई गड़बड़ है. वैसे दूल्हे को लूटने का यह सबसे अच्छा और क्रिएटिव तरीका है”.
यहां देखें दूल्हे को चुना लगाती साली
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को दूल्हे से पैसा निकालने की यह ट्रिक कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं .