बेहद ग्लैमरस और हसीन हैं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय, ननद के साथ ऐसा है रिश्ता: Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। 1 नवंबर 1973 को जन्मी ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर ग्लैमरस इंडस्ट्री में कदम रखा था। मशहूर एक्टर बॉबी देओल के साथ ‘फिल्म और प्यार हो गया’ के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या पहले ही साउथ फिल्म ‘इरुवर’ में काम कर चुकी थी। हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह बड़ी अदाकारा बनकर उभरी।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय के साथ-साथ उनकी फैमिली भी चर्चा में रही है। वही उनकी भाभी श्रीमा राय बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा रॉय के बारे में जो खूबसूरती से बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है। आइए देखते हैं उनकी खूबसूरत तस्वीरें…
बता दें, ऐश्वर्या राय जहां फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है तो वहीं उनके भाई आदित्य रॉय मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है। वही उनकी भाभी श्रीमा मॉडल है जो साल 2009 में मिस इंडिया कंपटीशन में फर्स्ट रनर रख रही थी।
रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या और उनकी भाभी श्रीमा एक साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। जहां ऐश्वर्या इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस बनी तो वही श्रीमा शादी कर अपने परिवार को संभालने लगी। मॉडल होने के साथ साथ श्रीमा फैशन ब्लॉगर भी है।
बता दें श्रीमा के दो बेटे भी है जिनका नाम विहान और शिवांश है। श्रीमा अक्सर आराध्या के साथ इन बच्चों की तस्वीरें साझा करती रहती है। वहीं ऐश्वर्या भी अपने भतीजों से प्यार करती है। बता दें, श्रीमा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और वह हमेशा अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। रिपोर्ट की माने तो श्रीमा रॉय Philadelphia में पली बढ़ी हैं लेकिन ऐश्वर्या के भाई से शादी करके वह मुंबई के बांद्रा में शिफ्ट हो गई।
मॉडलिंग छोड़ श्रीमा अब लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती रहती हैं। कुछ समय पहले श्रीमा से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा कि आप अपने बच्चों को कैसे बताती हैं कि उनकी आंटी कितनी मशहूर हैं? इस पर श्रीमा ने कहा था कि, “मेरे घर में ये कभी भी चर्चा का विषय रहा ही नहीं हैं।”
यूं तो श्रीमा रॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोसों दूर है लेकिन वह अपनी फिटनेस और खूबसूरती पर काफी ध्यान देती है। यदि आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालेंगे तो देख पाएंगे कि श्रीमा काफी ग्लैमरस अंदाज में रहना पसंद करती है। वहीं फैंस भी उनकी फिटनेस को देख दंग रह जाते हैं।
ख़ास बात ये है कि, ऐश्वर्या और श्रीमा की ट्यूनिंग काफी अच्छी है और अक्सर यह दोनों एक दूसरे के साथ नजर आती है। वहीं कई मौकों पर ऐश्वर्या अपनी भाभी की तारीफ भी कर चुकी है।