बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय कैमरे के सामने न्यूड क्यों नहीं होती? बच्चन बहू के जवाब ने जीत लिए करोड़ों दिल

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के पास विश्व की सबसे सुंदर लड़की का खिताब है। उन्होंने 1994 में मिस वर्ड का ताज अपने नाम किया था। इसके बाद वे कई हिट बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं। वर्तमान में वे बॉलीवुड के इज्जतदार खानदान बच्चन परिवार की बहू है। उन्होंने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी।

इंटीमेट सीन क्यों नहीं देती ऐश्वर्या?

ऐश्वर्या का फिल्मी करियर बहुत ही शानदार रहा है। वह आज जो भी हैं अपने दम पर बनी हैं। उनके करियर में एक और दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने कभी इंटीमेट सीन नहीं दिए। आप ने देखा होगा कि कई एक्ट्रेस अपने करियर को पंख देने के लिए या जल्दी सुर्खियों में आने के लिए हद से ज्यादा बोल्ड और इंटीमेट सीन दे देती हैं। लेकिन ऐश्वर्या ने ये शॉर्टकट नहीं अपनाया।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐश्वर्या बाकी अभिनेत्रियों की तरह इंटीमेट सीन्स से इतना परहेज क्यों करती हैं? इसका जवाब खुद एक्ट्रेस ने इन्टरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दिया है। दरअसल एक बार एक्ट्रेस अपनी हॉलिवुड फिल्म ‘द पिंक पैंथर 2’ का प्रमोशन करने कान फिल्म फेस्टिवल में गई थी। यहां उनका सामना एक विदेशी जर्नलिस्ट से हुआ। यहां पत्रकार ने जब उनसे इंटीमेट सीन ना करने की वजह पूछी तो ऐश के जवाब ने सबका दिल जीत लिया।

इस कारण न्यूड सीन्स से करती हैं परहेज

दरअसल जर्नलिस्ट ने ऐश से पूछा था कि “आप फिल्मों के लिए अपने कपड़े उतारने या फिर इंटीमेट सीन करने को लेकर कंफर्टेबल क्यों नहीं हैं?” इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था “मैंने अभी तक पर्दे पर कभी कोई इंटीमेसी और न्यूडिटी एक्सप्लोर नहीं की है। और आगे भी ऐसा कुछ करने में मेरी कोई रुचि नहीं है।”

हालांकि ऐश्वर्या के इस जवाब से रिपोर्टर संतुष्ट नहीं हुआ। वह इसी सवाल को और विस्तार से पूछने लगा। इस पर ऐश्वर्या भड़क गई और बोली “मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने गायनोकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) से बात कर रही हूं। भाई तुम जर्नलिस्ट हो। तो वहीं तक सीमित रहो।”

ऐश्वर्या के इस जवाब ने रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी थी। जब सभी ने उनका यह जवाब सुना तो उनकी तारीफ होने लगी। खासकर भारतीय लोगों को ये जानकर अच्छा लगा कि ऐश्वर्या ने विदेशी भूमि पर भारतीय संस्कृति की गरिमा बनाए रखी। ऐश्वर्या का यह वीडियो क्लिप भी तब खूब वायलर हुआ था।

49 की उम्र में भी है बेहद हसीन

बताते चलें कि ऐश्वर्या 1 नवंबर को पूरे 49 साल की हो गई हैं। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती कमाल की है। हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म Ponniyin Selvan: I में ऐश्वर्या की सुंदरता देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया था। फिल्म में उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी।

Related Articles

Back to top button