‘वो सिर्फ देश को बदनाम कर रहा है…’ कंगना रनौत ने उधेड़ी आमिर खान की बखियाँ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने विवादित बयान के कारण जानी जाती है। कंगना हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखना पसंद करती है। ऐसे में वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। अब इसी बीच कंगना रनौत ने मशहूर अभिनेता आमिर खान को भी फटकार लगाई है। इतना ही नहीं बल्कि कंगना का कहना है कि, आमिर खान देश में रहकर देश खराब कर रहे हैं। आइए जानते हैं कंगना ने ऐसा क्यों कहा?
कंगना ने आमिर खान को लेकर ऐसा क्यों बोला?
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर बातचीत की। कंगना का कहना है कि आमिर खान 2 करोड़ की फिल्म के लिए भी 200 करोड रुपए वसूलते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, “आखिर क्यों दर्शकों को इन अभिनेताओं की फिल्म देखनी चाहिए? क्योंकि उनके पास सुपरस्टार के टैग हैं और उनकी फिल्में फिर भी देखने लायक नहीं हैं।”
इसके अलावा कंगना ने कहा कि, “आमिर खान जी की बात करें तो मैं विशेष रूप से बायकॉट कल्चर की बात नहीं कर रही हूं। जब देश कुछ तनाव से गुजर रहा था और तुर्की हमारे खिलाफ था। तब आमिर खान वहां जाकर उन्हें अपनी सहमति दी और उनके साथ सेल्फी तक क्लिक करवाई। ऐसा करके उन्होंने हमारे देश का नाम खराब किया है।”
हालाँकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना ने इस तरह से किसी पर हमला बोला है। वह हमेशा किसी न किसी सेलेब्स को लेकर बयान देती रही है। इसके अलावा वह बॉलीवुड से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय साझा करती रहती है। बता दे, आमिर खान की इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान नजर आई थी। इस दौरान आमिर और करीना को काफी ट्रोल किया गया था। साथ इनकी फिल्म को भी जमकर बॉयकट किया गया।
इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
बता दें, हाल ही में कंगना रनौत ने साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का रिव्यू दिया था। उन्होंने कहा था कि वह फिल्म देखकर काफी खुश हुई है और उन्होंने फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ की थी। बात करें यदि कंगना रनौत के काम के बारे में तो वह आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
अब वह जल्दी ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत जल्दी फिल्म ‘तेजस’ में भी नजर आने वाली है। गौरतलब है कि, कंगना वर्तमान में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि कंगना बॉलीवुड अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री भी है।