बॉलीवुड

शाहरुख़ खान के ठुकराते ही ब्लॉकबस्टर हुई ये फ़िल्में, आज भी पछतावा करते होंगे King Khan

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘दिल तो पागल है’ तक शाहरुख खान ने हिट फिल्मों की झड़ी लगाई है। लेकिन शाहरुख खान ने अपने करियर में कुछ ऐसी भी फिल्में ठुकरा दी जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

shahrukh khan

जी हां.. आज शाहरुख खान के 57 जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी फिल्में जिनको उन्होंने ठुकरा दिया। तो आइए जानते हैं कौन सी है शाहरुख खान के द्वारा ठुकराई गई फिल्में..?

3-इडियट

shahrukh khan

मशहूर एक्टर आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3-इडियट’ पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान की जगह राजकुमार हीरानी ने शाहरुख खान को लिया था। लेकिन शाहरुख ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद आमिर खान ने इस में काम किया और फिल्म बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

जोधा अकबर

shahrukh khan

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या स्टारर फिल्म ‘जोधा अकबर’ में भी पहले शाहरुख खान को लिया गया था। कहा जाता है कि ‘स्वदेश’ में काम करने के बाद आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख खान को कास्ट किया था। लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद ऋतिक रोशन ने इसमें अहम किरदार निभाया। रिलीज के बाद यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

मुन्ना भाई MBBS

shahrukh khan

संजय दत्त की यह फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। कहा जाता है कि इस फिल्म में भी विधु विनोद चोपड़ा ने पहले शाहरुख खान को कास्ट किया था। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद यह फिल्म संजय दत्त की झोली में आ गिरी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

लगान

shahrukh khan

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘लगान’ में भी पहले शाहरुख खान को ही लिया गया था। हालांकि शाहरुख ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद फिल्म में आमिर खान ने काम किया। रिलीज के बाद लगान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इतना ही नहीं बल्कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी।

रोबोट

shahrukh khan

रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन कहा जाता है कि रजनीकांत से पहले इस फिल्म में शाहरुख खान को लिया गया। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद रजनीकांत इस फिल्म के हीरो बने और फिल्म सुपरहिट रही।

स्लमडॉग मिलेनियर

shahrukh khan

यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी जिसमें मशहूर एक्टर अनिल कपूर नजर आए थे। इस फिल्म में अनिल कपूर की जगह पहले शाहरुख खान को लिया गया था लेकिन उन्होंने किसी कारण वश इसमें काम करने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर बॉलीवुड की सुपर डुपर फिल्म है।

रंग दे बसंती

shahrukh khan

यह फिल्म भी पहले शाहरुख खान के खाते में गई थी। कहा जाता है कि इस फिल्म में आमिर खान की जगह पहले शाहरुख खान को कास्ट किया गया था। लेकिन शाहरुख खान अन्य फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। ऐसे में उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया जिसके बाद आमिर खान को लिया गया।

कहो ना प्यार है

shahrukh khan

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल मूवी मानी जाती है। इस फिल्म को 100 से भी ज्यादा अवार्ड हासिल हुए हैं। कहा जाता है कि ऋतिक रोशन से पहले शाहरुख खान को कास्ट किया गया था। लेकिन उन्होंने इस में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को इस फिल्म से लॉन्च किया।

एक था टाइगर

shahrukh khan

सलमान और कैटरीना स्टार फिल्म ‘एक था टाइगर’ की बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। कहा जाता है कि सलमान से पहले यह फिल्म शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। लेकिन शाहरुख खान किसी और फिल्म की शूटिंग के कारण इस फिल्म को नहीं कर पाए जिसके बाद सलमान खान ने काम किया।

Related Articles

Back to top button