कंगना से लेकर सोनम कपूर तक, शाहरुख़ खान के साथ काम करने से कतराती है ये 7 एक्ट्रेसेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘रोमांस ऑफ किंग’ कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के साथ कई एक्ट्रेसेस ने अपने करियर की शुरुआत भी की है जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है।
इसके अलावा इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बेकरार है और वह एक मौके की तलाश करती है कि कब उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिले। लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जो शाहरुख खान के साथ काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करती। तो आइए जानते हैं कौन है यह एक्ट्रेसेस ?
कंगना रनौत
इसमें सबसे पहला नाम है जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत का। बता दें, कंगना ना केवल शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद नहीं करती बल्कि उन्होंने सलमान और आमिर खान के साथ भी काम नहीं किया है और ना ही वह करना चाहती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद शाहरुख खान के बारे में कहा था कि, “शाहरुख़ सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। यह दुर्भाग्य है कि हमारे रास्ते कभी क्रॉस नहीं होंगे।”
अमीषा पटेल
बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री अमीषा पटेल को भी शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने कहा था कि, फैंस उन्हें शाहरुख खान के साथ बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में उन्होंने कभी भी शाहरुख के साथ काम नहीं किया।
हेमा मालिनी
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी कलाकार है जिन्होंने शाहरुख खान को इंडस्ट्री में मौका दिया था। जी हाँ.. ‘दिल आशना है’ के जरिए शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन हेमा को लगता है कि शाहरुख खान काफी ओवर एक्टिंग करते हैं। एक इंटरव्यू में भी हेमा कह चुकी है कि, उन्हें शाहरुख खान की एक्टिंग अच्छी नहीं लगती क्योंकि वह ओवर एक्टिंग करते हैं।
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘शक्ति द पावर’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘अशोका’ में काम करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह शाहरुख के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आई।
श्रीदेवी
बता दें, शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी काम करने से इंकार कर दिया था। कहा जाता है कि फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान के अपोजिट श्रीदेवी को कास्ट किया गया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनकी जगह जाने मानी एक्ट्रेस जूही चावला को लिया गया था।
सामंथा रुथ प्रभु
बता दें, इस लिस्ट में साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रूठ प्रभु का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस नयनतारा के पहले फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के ऑपोजिट सामंथा रुथ प्रभु को कास्ट किया गया था।
लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। रिपोर्ट की मानें तो सामंथा इन दिनों नागा चैतन्य के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत कर रही थी और आगे बढ़ना चाहती थी। ऐसे में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया। हालाँकि असली वजह क्या है इसके बारे में कोई नहीं जानता।
सोनम कपूर
मशहूर एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए मना कर चुकी है। सोनम का कहना है कि शाहरुख खान के साथ फैंस उनकी जोड़ी पसंद नहीं करेंगे। सोनम ने कहा था कि, “मुझे नहीं लगता कि शाहरुख़ मेरे साथ काम करना चाहेंगे।”