जब सरेआम ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ दिया था तमाचा, पूछने पर कहा था- वो डिजर्व करती है…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई फिल्मों में नजर आ चुकी मशहूर एक्ट्रेस ईशा देओल काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। गौरतलब है कि ईशा देओल मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी है। ईशा देओल आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे उनके जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब उन्होंने जानी मानी एक्ट्रेस अमृता राव को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला…?
इस कारण हुआ था दोनों का झगड़ा
दरअसल, ईशा देओल और अमृता राव ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में एक साथ काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्टर विवेक ओबरॉय और फरदीन खान मुख्य किरदार में नजर आए थे। कहा जाता है कि, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा देओल और अमृता राव के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद ईशा ने कई लोगों के सामने अमृता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
जब ईशा से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, “हां, मैंने अमृता राव को थप्पड़ मारा था। पैक-अप के बाद उसने डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी थी। जिसके बाद हम सबको लगा कि ये काफी गलत चीज है। मैंने अपने आत्म सम्मान को बचाने के लिए ही अमृता को थप्पड़ मारा था और मुझे इस बात का कोई भी अफसोस नहीं है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “अमृता ने जो किया उसके बदले उसे थप्पड़ मारना बिल्कुल भी गलत नहीं था। वो ये ही डिजर्व करती थी। हालांकि बाद में अमृता ने इसके लिए माफी मांगी और मैंने उन्हें माफ भी कर दिया। अब हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। ईशा का कहना था कि, “मैं सभ्य परिवार से हूं, इसलिए जब तक मुझे ऐसा करने के लिए उकसाया नहीं जाता तब तक मैं ऐसा नहीं करती हूं।”
फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं ईशा
बता दें, ईशा देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ से सुर्खियां लूटी।
इसके बाद ईशा देओल ने अपने करियर में ‘काल’, ‘नो एंट्री’, ‘इंसान’, ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसी बीच उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन और अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तवानी के साथ शादी रचा ली और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। बता दे ईशा 2 बच्चों की मां है जिनका नाम राध्या और मिराया है। अब वर्तमान में ईशा अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रही है। वह कभी कबार अपनी मां हेमा मालिनी के साथ किसी शोज में दिखाई देती है।