सौतेली बहन ईशा की शादी में शामिल नहीं हुए थे सनी-बॉबी, इस एक्टर को निभानी पड़ी थी भाई की रस्में

हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। हालांकि वह अपनी मां और पिता धर्मेंद्र की तरह कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाई। इसी बीच ईशा देओल ने साल 2012 में शादी रचा कर फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया।
बता दे ईशा देओल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। उनकी शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी। इस शादी की चर्चा इस कारण भी ज्यादा हुई थी कि ईशा देओल की शादी में उन्हीं के भाई बॉबी देओल और सनी देओल शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में भाई से जुड़ी सारी रस्में किसी और शख्स ने की थी। आइए जानते हैं क्या थी इसकी ख़ास वजह?
धर्मेंद्र ने की 2 शादियां
गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने दो शादियां रचाई है। उनकी पहली शादी फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही प्रकाश कौर से हो गई थी। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता है। लेकिन जब धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में आए तो उन्होंने हेमा मालिनी से शादी रचा ली जिसके बाद उनके घर दो बेटियों का जन्म हुआ जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल। कहा जाता है कि धर्मेंद्र की दूसरी शादी रचाने पर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर काफी नाराज हो गई थी, तो वही उनके बच्चे भी उनसे खफा थे।
इस कारण शामिल नहीं हुए थे सनी और बॉबी
ऐसे में जब ईशा देओल की शादी हुई तो सनी देओल और बॉबी देओल इसमें नजर नहीं आए क्योंकि वह अपनी मां को दुखी नहीं करना चाहते थे। बता दे ईशा देओल ने साल 2012 में मशहूर बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी रचाई थी। दोनों की शादी मुंबई में हेमा मालिनी के बंगले से ही हुई थी। इस शादी में परिवार के लोग और बेहद करीबी ही शामिल हुए थे। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल के ना आने पर ईशा देओल के चचेरे भाई अभय देओल ने भाई की सारी रस्में अदा की थी।
गौरतलब है कि अभय देओल बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर है। उन्होंने ईशा देओल के फेरे से लेकर रिसेप्शन तक में हर रस्म अदा की। बता दें जब हेमा से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, “सनी और बॉबी दोनों ही ईशा की शादी के वक्त विदेश में शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग कैंसिल नहीं हो सकती थी इसलिए दोनों नहीं आए थे।”
कैसा है भाई बहन का रिश्ता
बता दें इसी तरह जब ईशा देओल की छोटी बहन अहाना देओल की शादी हुई तब भी सनी देओल और बॉबी देओल इस शादी में शामिल नहीं हुए थे। इस दौरान भी अभय देओल ने ही बड़े भाई बनकर सारी रस्में अदा की थी। हालांकि ईशा देओल और अहाना देओल की भाई सनी और बॉबी देओल से कोई दुश्मनी नहीं है।
यह भाई बहन के रूप में एक दूसरे का काफी सपोर्ट करते हैं और कई बार इनको एक साथ भी देखा जा चुका है। लेकिन सनी देओल और ईशा देओल की दोनों ही मां अलग-अलग रहती है।