बॉलीवुड

जानें कौन है शाहरुख़ खान की परछाई बनकर रहने वाली ये हसीना? दुःख-तकलीफों में भी नहीं छोड़ती साथ

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के सबसे करीब है। शाहरुख खान को ‘फैमिली मैन’ भी कहा जाता है। वह ज्यादातर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं। लेकिन शाहरुख खान के परिवार के साथ हमेशा एक महिला भी दिखाई देती है।

shahrukh khan

इसके अलावा जहां भी शाहरुख खान जाते हैं उनके साथ हमेशा यह महिला नजर आती है। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान के जन्मदिन के दिन ही यह हसीना भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। आज 2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 57 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाहरुख खान के साथ नजर आ रही इस महिला के बारे में..

करीब 10 सालों से है शाहरुख़ खान के साथ

दरअसल, शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली यह महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी मैनेजर पूजा ददलानी है जो हमेशा ही शाहरुख के साथ साए की तरह रहती है। इतना ही नहीं बल्कि पूजा ददलानी शाहरुख खान के परिवार के हर सुख दुःख में साथ देती है। जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल हुई थी तब भी पूजा काफी चर्चा में रही थी और उन्होंने शाहरुख खान के परिवार की काफी मदद की थी। इतना ही नहीं बल्कि एक समय पर आर्यन खान के लिए रोती हुई भी नजर आई थी।

shahrukh khan

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूजा ददलानी करीब 10 साल से शाहरुख खान के लिए काम कर रही है। वह साल 2012 से उनके साथ जुड़ी हुई है और अक्सर उनके साथ ही दिखाई देती है। बता दें, पूजा न सिर्फ शाहरुख खान का काम करती है बल्कि वह एसआरके की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भी मैनेज करती है।

shahrukh khan

बता दें, शाहरुख खान और पूजा ददलानी की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है। वह अक्सर उनकी पत्नी और बच्चों के साथ नजर आती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अक्सर शाहरुख खान की फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है। पूजा ददलानी फराह खान, अनुष्का शर्मा, जूही चावला, करण जौहर जैसे बड़े सेलिब्रिटी के साथ भी नजर आती है.। शाहरुख खान के साथ अच्छे रिश्ते होने के साथ-साथ वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी है और सेलेब्स उन्हें जानते भी है।

shahrukh khan

ऐसे जुड़ी शाहरुख़ खान की फेमली के साथ

बता दें, पूजा ददलानी का जन्म 2 नवंबर 1983 को मुंबई में हुआ। उनके माता-पिता का नाम मनु ददलानी और मीनू ददलानी है। उन्होंने मुंबई में बाई अवाबाई फ्रामजी पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री ली। इसी बीच उन्होंने 2008 में हितेश गुरनानी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम रेयना है।

shahrukh khan

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूजा ने शाहरुख के साथ साल 2012 में काम करना शुरू किया था। वह सबसे पहले शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के काम देखती थी। लेकिन बाद में उन्होंने शाहरुख के ब्रांड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स से लेकर कंपनियों के साथ लीगल और बिजनेस रिलेटिड कामों को करना शुरू कर दिया। पूजा की किंग खान की पत्नी गौरी, बच्चों सुहाना और आर्यन और अबराम संग भी खास ट्यूनिंग है।

shahrukh khan

Related Articles

Back to top button