अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में उर्फी जावेद ने जमाया रंग, इन सेलेब्स ने भी की शिरकत: Photos

‘कच्चा बादाम’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा 3 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती है। ऐसे में जन्मदिन के एक दिन पहले ही यानी कि 2 नवंबर को अंजलि अरोड़ा ने एक शानदार पार्टी दी जिसमें उनके दोस्त और टीवी दुनिया से जुड़े सेलेब्स ने शिरकत की। वही अंजलि अरोड़ा की खास दोस्त ऊर्फी जावेद ने जमकर सुर्खियां लूटी। इस दौरान ऊर्फी जावेद और अंजली के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर इस बर्थडे पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही है..
बता दें, अंजलि अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में ऊर्फी जावेद समेत पारस कलनावत, उमर रियाज, अली मर्चेंट, जीशान खान, समीक्षा सूद, निशा रावल और विनीत कक्कड़ जैसे कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान जैसे ही उर्फी जावेद ने दस्तक दी तो अंजलि अरोड़ा ने उन्हें गले लगाया जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
बता दे अंजलि अरोड़ा इस साल 23 साल की हो चुकी है। उन्होंने अपने इस खास दिन पर रेड कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें और भी खूबसूरत लग रही थी। अपनी बर्थडे पार्टी में खुद अंजलि ने भी डांस किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बर्थडे पार्टी के दौरान अंजलि अरोड़ा ने मीडिया को भी जमकर पोज दिए। देखा जा सकता है कि अंजलि अरोड़ा मीडिया के सामने काफी खुश नजर आई। इस दौरान उन्होंने हर एक एंगल से पोज दिए।
बता दे अंजलि अरोड़ा अपने वीडियो ‘कच्चे बदाम’ के गाने पर डांस कर पॉपुलर हो गई थी। इसके बाद उन्हें कंगना रनौत के ओटीटी शो ‘लॉकअप’ में आने का मौका मिला और इसके बाद उनकी किस्मत चमक उठी। बता दें अंजलि अब तक कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।
इसके अलावा अंजलि का नाम उस दौरान भी काफी चर्चा में रहा जब एक MMS वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने दावा किया था कि वीडियो में अंजलि अरोड़ा है। हालांकि बाद में अंजलि अरोड़ा ने बताया था कि वीडियो में उनकी हमशक्ल है। इस दौरान अंजलि को बुरी तरह ट्रोल किया गया था।
बता दें कि, अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया सेंसेशन है जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है। इतना ही नहीं बल्कि अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत से भी ज्यादा है। जहां अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 11 मिलीयन फॉलोअर्स है तो वहीं बॉलीवुड की पावरफुल एक्ट्रेस कंगना रनौत के केवल 7.9 मिलीयन फॉलोअर्स है।
View this post on Instagram