बॉलीवुड

जूही चावला जैसी ही खूबसूरत दिखती हैं उनकी बेटी जाह्नवी, अभिनेत्री ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

90 के दशक की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है। उन्ही अभिनेत्रियों में से एक जूही चावला हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में एक बड़ा नाम कमाया था। जूही चावला ने अपने समय में बॉलीवुड की कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों में काम किया है और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। भले ही लंबे समय से जूही चावला बड़े पर्दे से दूर हैं, परंतु उनकी लोकप्रियता में आज भी कोई भी कमी नहीं आई है। मौजूदा समय में भी जूही चावला को चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है।

भले ही जूही चावला फिल्मी दुनिया से दूर हैं परंतु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। आए दिन जूही चावला अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उनके इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत जबरदस्त है। फिलहाल अभिनेत्री जूही चावला अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

दरअसल, जूही चावला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता को देखा जा सकता है। इस वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप हैं। अगर आप ऊपर के क्लिप को देखेंगे तो उसमें जूही चावला नजर आ रही हैं। वहीं नीचे की क्लिप में उनकी बेटी दिखाई दे रही है। वीडियो में जाह्नवी अपनी मां जूही चावला की तरह ही एक्सप्रेशंस देती हुई दिख रही है।

जूही चावला ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, यह वीडियो दो फुटेज का एक कोलाज है, जिसे अलग-अलग मौके पर रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में यंग जूही 1995 में एक कार्यक्रम में अपने बालों को हंसते हुए ठीक करते हुए नजर आ रही हैं। सालों बाद जाह्नवी भी एक अवसर पर मुस्कुराती हुई ठीक वैसे ही एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों मुस्कुराते हुए लगभग एक जैसी ही दिख रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए जूही चावला ने लिखा है “लाइक मदर लाइक डॉटर।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा “वह बिल्कुल आप की तरह है।” वहां एक फैन ने लिखा हां बिल्कुल। तुम्हारी बेटी की मुस्कान भी तुम जैसी है।” एक अन्य फैन ने लिखा “अद्भुत समानता।” इसी तरह से लगातार पोस्ट पर और भी फैंस के रिएक्शन आए हैं।

जूही ने 1995 में की थी जय मेहता से शादी

आपको बता दें कि जूही चावला अपने समय में कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। यह अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। वहीं जूही चावला का फिल्मी करियर जब ऊंचाइयों पर था तब उन्होंने 1995 में जय मेहता से शादी कर ली थी। जय मेहता एक बड़े बिजनेसमैन हैं। जूही चावला और जय मेहता दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटी का नाम जाह्नवी मेहता है और बेटे का नाम अर्जुन मेहता है।

जूही चावला के दोनों ही बच्चे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। हालांकि, कुछ मौकों पर उनकी बेटी नजर आईं और फैंस को बेहद पसंद आईं और काफी चर्चा चर्चा में रहीं। जूही चावला की बेटी भी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत हैअन और काफी हद तक अपनी मां की तरह ही दिखती हैं।

Related Articles

Back to top button