छवि मित्तल ने शेयर किया UFO का Video, एक्ट्रेस का दावा- मुझे हैलोवीन पर एलियन दिखा…

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस छवी मित्तल ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसकी कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, हेलोवीन की रात उन्होंने यूएफओ देखा। जी हां.. एक्ट्रेस के वीडियो शेयर करते ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। छवि मित्तल के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने अपना भी अनुभव साझा किया है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्लिप
एक्ट्रेस छवि द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में दूर कोई एकचमकती हुई चीज नजर आ रही है जिसे देखने के बाद छवि ने दावा किया है कि यह यूएफओ है। उन्होंने इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, “कसम खाती हूं यह यूएफओ है जिसे मैंने हैलोवीन पर देखा। साथ में कैप्शन दिया है, यह धरती से रॉकेट की तरह चला फिर कुछ देर तक हवा में खड़ा रहा। इसके बकाद ये लेफ्ट की तरफ गया फिर उसी जगह लौट आया।
हरा और लाल ब्लिंक किया और बाएं तरफ नजर से ओझल हो गया। मुझे नहीं पता कि यूएफओ भूतों की तरह हैलोवीन पर दिखाई देते हैं। लेकिन मैं शपथ खाती हूं कि ऐसा हुआ और मुझे यकीन है कि यह एलियन था।” एक्ट्रेस के वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
View this post on Instagram
क्या बोले यूजर्स
एक ने कहा कि, “यह संभव है मैं। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैंने और मेरे कजिन्स ने अपनी छत से नजदीक से देखा था। कुछ पारदर्शी सी चीज दिखाई दी और फिर कुछ सेकेंड्स में भूत की तरह गायब हो गई। मैं कभी भूल नहीं सकती।”
एक अन्य ने कहा कि, सैटेलाइट है मैडम। कोई यूएफओ नहीं है। ऑर्बिट में सारे देशों की इतनी ज्यादा सैटेलाइट्स हैं कि कोई यूएफओ होता भी तो कैप्चर हो जाता। तारे रंग बदलते हैं इसका मतलब ये नहीं कि यूएफओ है।” इसके अलावा इस दौरान कुछ ने सैटेलाइट तो कुछ ने एरोप्लेन भी बताया है।” इसके अलावा भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए।
इन पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि, छवि मित्तल टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने करियर में ‘बंदनी’, ‘विरासत’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ जैसी टीवी सीरियल्स में काम किया है। छवि मित्तल उस दौरान काफी चर्चा में रही थी जब उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था।
एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक बार सीने में चोट लग गई थी जिसका इलाज करवाने के लिए अस्पताल गई थी। लेकिन इसी दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है। इसके बाद उन्होंने ने इलाज कराया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। इस दौरान छवि मित्तल के कॉन्फिडेंस की काफी तारीफ हुई थी।