बॉलीवुड

उर्फी जावेद की राजगद्दी पर कुंडली मारकर बैठी एक्ट्रेस, पहने इतने अजीब कपड़े घूम गया सबका दिमाग

बॉलीवुड की दुनिया चमक-धमक और तड़क-भड़क से भरी हुई है। यहां जब तक ग्लैमर का तड़का ना लगे तब तक स्टार्स सुर्खियों में नहीं आते हैं। यही वजह है कि फिल्मी सितारें एक से बढ़कर एक सुंदर और बोल्ड ड्रेस पहनते हैं। लेकिन जब से मार्केट में उर्फी जावेद की एंट्री हुई है तब से इंडस्ट्री में ड्रेसिंग सेंस के सारे समीकरण बदल गए हैं।

अजीब कपड़े पहन फिल्म प्रमोशन करने निकली एक्ट्रेस

उर्फी अजीबोगरीब कपड़े पहनकर बहुत सुर्खियां बटोरती है। सोशल मीडिया पर हर दम छाई रहती है। ऐसे में अब बाकी सितारों ने भी उनके स्टाइल को कॉपी करना शुरू कर दिया है। वे भी उर्फी की तरह ऊटपटाँग कपड़े पहनकर पब्लिक प्लेस में आने लगे हैं। इसका नतीजा ये होता है कि उन्हें भी उर्फी की तरह फ्री की पब्लिसिटी मिल जाती है। इस लिस्ट में ताजा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का है।

राधिका आप्टे बॉलीवुड की मंजी हुई कलाकार हैं। उनका अभिनय बहुत ही शानदार होता है। वे बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में अक्सर छाई रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल और जैन मैरी खान अहम रोल में हैं।

ड्रेसिंग सेंस देख लोगों ने कर दी उर्फी जावेद से तुलना

‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ एक सस्पेंस, क्राइम थ्रिलर, कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। राधिका इसका प्रमोशन जोरों शोरों से कर रही हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म का प्रमोशन करते हुए पूरी टीम संग देखा गया। हालांकि यहां राधिका के अजीब कपड़ों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। हमेशा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने वाली राधिका इस बार उर्फी जावेद टाइप कपड़ों में नजर आई।

राधिका आप्टे ने इस दौरान ब्लू डेनिम के साथ बहुत ही बोल्ड डीपनेक ऑफ शोल्डर टॉप पहना था। उनके एक हाथ मेश से ढका हुआ था। पीछे से उनकी ड्रेस कटी फटी थी। वहीं आगे से वे ऑफ शोल्डर टॉप में थी। इसमें उनकी बॉडी के बहुत से अंग एक्सपोज हो रहे थे। उनका ये अनोखा स्टाइल देख लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे। उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने उर्फी का लुक कॉपी किया है।

राधिका आप्टे के इस लुक को देखकर लोग मजेदार कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा “लगता है इसे भी उर्फी नाम के वायरस ने जकड़ लिया है।” दूसरे यूजर ने कहा “इस उर्फी की बच्ची ने तो पूरी इंडस्ट्री को बिगाड़ कर रख दिया।” फिर एक शख्स कहने लगा “इन बॉलीवुड सितारों को क्या हो गया है। कोई भी ढंग के कपड़ों में नहीं दिखता है।”

Related Articles

Back to top button