बॉलीवुड

“मैंने प्यार किया” के सेट पर भाग्यश्री से सलमान करते थे ऐसी हरकत, खींचकर ले जाते थे अलग और…

आप सभी लोगों ने 1989 में रिलीज हुई फिल्म “मैंने प्यार किया” (Maine Pyaar Kiya) तो देखी ही होगी। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। यह एक लव स्टोरी फिल्म थी, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के जरिए ही सलमान खान और भाग्यश्री के करियर में चार चांद लग गए थे।

हालांकि, इस फिल्म के बाद ही भाग्यश्री ने शादी रचा ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। अब भाग्यश्री ने फिर से वापसी की है और हाल ही में पुराने दिनों को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान उनसे काफी फ्लर्ट किया करते थे। अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि सलमान खान उन्हें अकेले में ले जाते थे और फिर गाना सुनाने लगते थे।

भाग्यश्री ने किया खुलासा

“मैंने प्यार किया” (Maine Pyaar Kiya) फिल्म से जुड़े हुए हर सीन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म में कई रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए। इसके अलावा फिल्म के गाने भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया, जिसे आज भी लोग सुनना बेहद पसंद करते हैं। भाग्यश्री ने पुराने दिनों को याद करते हुए यह बताया कि सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे फ्लर्ट किया करते थे।

अभिनेत्री कहती हैं कि सलमान खान उनके पास आते थे और उनके कानों में “दिल दीवाना, बिन सजना के माने ना” गाना गाते थे। सलमान उन्हें अकेले में ले जाते और फिर वही गाना उन्हें सुनाने लगते थे। अभिनेत्री को लगा कि सलमान उनसे फ्लर्ट करने लगे हैं। अभिनेत्री ने आगे यह बताया कि उन्हें सलमान से कहना पड़ा कि लोग क्या सोचेंगे? अभिनेत्री को यह डर सताने लगा कि उनकी इमेज खराब होगी।


फिर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा “मैं जानता हूं”, तो इस पर अभिनेत्री ने पूछा क्या जानते हो। इसके बाद बातों में सलमान ने बताया कि वह दरअसल उनके और उनके बॉयफ्रेंड हिमालय के रिश्ते के बारे में जानते हैं। सलमान और हिमालय कॉमन फ्रेंड थे, जिनके जरिए अभिनेत्री के रिश्ते के बारे में सलमान खान को मालूम हुआ था। ऐसे में सलमान खान उनसे मजाक किया करते थे। बता दें कि सूरज बड़जात्या की यह पहली फिल्म थी। “मैंने प्यार किया” फिल्म से बतौर लीड हीरो सलमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं भाग्यश्री की भी यह पहली फिल्म थी।

भाग्यश्री ने शादी कर फिल्मों को कह दिया अलविदा

आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने के बाद भाग्यश्री ने हिमालय दासानी के साथ शादी रचा ली थी और फिल्मों को अलविदा कह दिया। भाग्यश्री शादी के बाद फिल्मों से ज्यादा अपनी फैमिली को वक्त देना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने पहले अपने परिवार को संभाला। अब भाग्यश्री ने कमबैक किया है। बता दें कि भाग्यश्री और हिमालय दो बच्चों के माता-पिता हैं, जिनका नाम अवंतिका और अभिमन्यु है। अभिमन्यु इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं अवंतिका भी इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती हैं।

bhagyashree family

Related Articles

Back to top button