यह दो लोग भूलकर भी ना बांधे काला धागा, लाभ की जगह होगा नुकसान, खाली हो जाएगी तिजौरी

हिंदू धर्म में कई लोग बुरी नजर या शनि दोष से बचने के लिए अपने हाथ, पैर, गर्दन, कमर और कलाई पर काला धागा बांधते हैं। माना जाता है कि यह काला धागा उन्हें नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों से बचाता है। लाल किताब और ज्योतिष शास्त्र में इस काले धागे के कई फायदे को बताया गया है। हालांकि यह काला धागा हर किसी को नहीं पहनना चाहिए। खासकर दो राशि के जातकों को इस काले धागे को पहनने से लाभ की बजाय नुकसान होता है।
काला धागा धारण करने के फायदे
यदि आपकी कुंडली में शनि कमजोर हो या इसमें शनि दोष हो तो काला धागा पहनना लाभकारी रहता है। इसकी वजह यह है कि इस धागे का रंग भी काला होता है और शनि ग्रह का संबंध भी काले रंग से होता है। यह काला धागा आपको लोगों की बुरी नजर से बचाता है। इस काले धागे को पहनने से हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। दुर्भाग्य हमारा पीछा छोड़ देता है। हम जिस भी काम में हाथ डालते हैं वह बिना किसी बाधा के जल्दी पूर्ण होता है।
काला धागा पहनने के नियम
यदि आप काला धागा धारण कर रहे हैं तो मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। इस काले धागे को बांधते समय रुद्र गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। यह मंत्र है ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥’ ध्यान रहे कि आप जिस जगह काला धागा बांध रहे वहां पर कोई अन्य धागा नहीं बांधना चाहिए। काला धागा बांधने के बाद हर मंगलवार और शनिवार हनुमान मंदिर और शनि मंदिर में दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। इससे धागे का असर और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है।
यह दो लोग भूलकर भी ना पहने काला धागा
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो वृश्चिक और मेष राशि के जातकों को काला धागा बांधने से हर हाल में बचना चाहिए। इसकी वजह यह है कि वृश्चिक और मेष इन दोनों ही राशियों का स्वामी मंगल होता है। मंगल को लाल रंग अत्यधिक प्रिय होता है। उसे काले रंग से नफरत होती है। इसलिए जब यह दो राशि वाले काला रंग धारण करते हैं तो इन्हें फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। इन राशियों पर काले धागे का नेगेटिव इफेक्ट करने लगता है।
मेष और वृश्चिक राशि यदि काले रंग का धागा धारण कर ले तो उनके जीवन में एक के बाद एक कई दुख आते रहते हैं। उनके मान सम्मान में कमी आती है। यह आर्थिक रूप से कमजोर पड़ने लगते हैं। इनका धन का बड़ा नुकसान होता है। व्यवस्था के खर्चे बढ़ जाते हैं। परिवार में अशांति और झगड़ों का माहौल पैदा हो जाता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि मेष और वृश्चिक राशि के जातक काले रंग का धागा ना पहने।