‘पैसों के लिए कपड़ों की तरह पति बदलती है और..’ शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड की ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। दोनों एक दूसरे पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगा रही है। हाल ही में राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को पॉर्नस्टार तक कह दिया था। ऐसे में शर्लिन ने भी इस पर करारा जवाब दिया है और उन्होंने कहा कि राखी हर साल भाड़े पर पति लेती। इसके अलावा भी शर्लिन ने राखी को लेकर कई खुलासे किए।
एक हुआ दोनों के बीच झगड़ा
दरअसल, हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकलवाने की मांग की थी। इसी दौरान राखी ने साजिद खान का सपोर्ट किया। राखी ने कहा था कि, “पुलिस क्यों देगी साथ जब साजिद दोषी है ही नहीं। उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने साजिद खान को सजा-ए-फांसी या काला पानी की सजा नहीं दी।
तुम मेकअप चार किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो। शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जाती तुम?” ऐसे में शर्लिन चोपड़ा बुरी तरह भड़क गई और उन्होंने भी राखी पर वार किया।
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जब शर्लिन से राखी सावंत के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बड़े ही बेबाक तरीके से कहा कि, “आदिल से पहले उसके जितने भी बॉयफ्रेंड थे वो सब टाइमपास थे। राखी मेहनत नहीं करना चाहती है और इसलिए पूरे वक्त बस मीडिया के सामने बकबक करती रहती हैं। अगर हिम्मत है तो आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ। राखी सावंत 31 किलो का मेकअप करती हैं और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साजिद खान के बिग बॉस में जाने से नाराज हैं शर्लिन
गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। वहीं राखी सावंत को तो हर कोई जानता है। वह अक्सर अपने बेबाक बयान के कारण सुर्ख़ियों में आ जाती है। बता दें, राखी अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है।
वहीं बात की जाए साजिद खान के बारे में तो उन पर करीब 9 से ज्यादा महिलाएं यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। ऐसे में जब वह बिग बॉस के घर में गए तो लोगों ने उन्हें बाहर करने की मांग की। उनके खिलाफ कई तरह की बातें की जा रही है। इन सभी के बीच शो को होस्टकर रहे सलमान खान को भी निशाने पर लिया गया था।