बॉलीवुड

‘यहां पर मर्दो के बनाए हुए नियमों पर ही…’ एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने खोले इंडस्ट्री के गहरे राज

टीवी दुनिया के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों के लिए जानी जाती है। हाल ही में वह पंजाब इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिलजीत दोसांज के साथ फिल्म ‘बाबे भंगड़ा पौंदे’ में नजर आई थी। इसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बातचीत करते हुए सरगुन मेहता ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई राज खोलें। उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में आने के लिए एक कलाकार खासकर एक लड़की को किस तरह का संघर्ष करना पड़ता है।

sargun mehta

इंडस्ट्री के बारे में एक्ट्रेस ने खोले राज
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जब सरगुन मेहता से अपने सफर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, “एक औरत होने के नाते उस इंडस्ट्री में काम करना जो पूरी तरह से आदमियों के बनाए रूल्स से चलती है, बेहद मुश्किल है। आपको बहुत हल्के तरह से लिया जाता है। लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि इसे एक अच्छी सोच से देख सकूं।

sargun mehta

जब उन्हें लगता है कि मुझे कुछ नहीं आता और उन्हें लगता है कि वो मुझे बहला लेंगे। उन्हें नहीं पता होता कि मुझे उनसे ज्यादा पता है। मैं अपनी पूरी रिसर्च करके आती हूं और ये उन्हें सरप्राइज कर जाता है। उन्हें लगता है कि इसे तो राइड पर ले जाओ और पटा लो। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता मैं अपनी नॉलेज से उन्हें मात दे देती हूं।”

sargun mehta

इसके अलाव सरगुन मेहता ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हमेशा आपको जो अपना कमजोर प्वाइंट लगता है, आप उसे अपना स्ट्ऱॉन्ग स्ट्रैंथ बना सकते हैं।तो जब वो आपको हल्के में लें आप उन्हें मजा चखा दो। सरगुन मानती हैं कि ऐसा नहीं कि सिर्फ लड़कियां ही चैंलेंजेस फेस करती हैं, लड़कों के भी अपनी ही तरह के अलग चैलेंजेस होते हैं।”

एक्ट्रेस ने कहा कि, “किसी और तरह से उन्हें भी किसी ना किसी चुनौती का सामना करना पड़ता होगा। वजह ये है कि हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां कोई आपको जीतता हुआ नहीं देख सकता। सरगुन ने कहा कि जब मुझे कोई एडवाइस देता है मैं अपने कान बंद रखती हूं, क्योंकि इधर उधर की सुन कर अपना काम नहीं बिगाड़ सकती।”

अक्षय संग काम कर चुकी हैं सरगुन मेहता
बता दें, सरगुन मेहता पंजाब इंडस्ट्री का तो बड़ा नाम है। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘कठपुतली’ में अक्षय कुमार के साथ भी काम किया था। इसके अलावा वह बतौर प्रोड्यूसर ‘उड़ारियां’ और’ स्वर्ण घर’ जैसे टीवी सीरियल्स को भी बना चुकी है। गौरतलब है कि सरगुन मेहता कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। वह जाने माने टीवी एक्टर रवि दुबे की पत्नी है।

sargun mehta

Related Articles

Back to top button