ये 7 संकेत बताते हैं आपकी शादी में अब कोई दम नहीं है, आपको तलाक ले लेना चाहिए

शादी 7 जन्मों का बंधन होती है। लेकिन आजकल युवा ये 7 साल भी बड़ी मुश्किल से निभाते हैं। उनके रिश्तों में जल्दी दरार पड़ने लगती है। वह एक दूसरे से बोर हो जाते हैं। ऐसे में समय रहते इस रिश्ते को बचा लेना जरूरी होता है। वरना बात तलाक पर जाकर खत्म होती है। ऐसे में आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपकी शादीशुदा लाइफ बर्बादी की कगार पर पहुँच चुकी है।
रिश्ता खत्म होने से पहले मिलते हैं ये संकेत
1. यदि आपका पार्टनर आपकी इज्जत नहीं करता है। बात-बात पर आपको ताने मारता है। आपकी बेइज्जती करता है। आपको अक्सर दूसरों के सामने नीचा दिखाता है, तो समझ जाइए आपकी शादी अब टूटने की कगार पर है। आप दोनों के बीच प्यार नहीं बचा है।
2. एक हेल्थी रिलेशनशिप के लिए पार्टनर का आपस में फिजिकल होना भी जरूरी होता है। लेकिन अक्सर ये देखा जाता है कि शादी के कुछ सालों बाद पार्टनर का एक दूसरे से संबंध बनाने में इन्टरेस्ट खत्म या कम हो जाता है। यदि आपको शारीरिक संबंध बनाए हफ्ते या महीने हो जाते हैं तो ये एक संकेत है कि आपके रिश्ते में अब कोई मजबूती नहीं रही है।
3. यदि पैसों को लेकर आपके बीच लगातार झगड़े होते हैं। आप एक दूसरे के लिए पैसा खर्च नहीं करते हैं। या सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं तो यह भी एक संकेत है कि आपको अब सामने वाले की कोई परवाह नहीं है। आपके लिए पार्टनर से ज्यादा जरूरी पैसा है। ऐसे रिश्ते का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
4. जब नई-नई शादी होती है तो कपल हर चीज साथ में एन्जॉय करता है। लेकिन ये रिश्ता कमजोर पड़ने लग जाए तो वह अलग-अलग एन्जॉय करता है। जैसे कोई पॉर्न या मोबाइल पर अधिक समय गुजारता है। वहीं किसी को सिर्फ शराब और सिगरेट पीने में ही दिलचस्पी होती है। कुछ अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। पार्टनर को इग्नोर करते हैं। यह भी संकेत हैं कि आपकी शादी में अब वह बात नहीं रही है।
5. यदि आपकी अपने पार्टनर से हर छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस होती है। आप एक ही टॉपिक पर बार-बार लड़ते हैं। हमेशा खुद को सही और सामने वाले को गलत साबित करने की कोशिश करते हैं तो ये भी संकेत है कि आपकी शादीशुदा लाइफ अब बर्बाद हो चुकी है। आप एकसाथ खुश नहीं रह सकते हैं।
6. यदि आप एक दूसरे से कम बात करते हैं। सिर्फ काम की बात ही होती है। अधिकतर एक दूसरे को इग्नोर करते हैं। एक दूसरे के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताते हैं। दूर जाने पर पार्टनर को कॉल नहीं करते हैं। तो ये भी संकेत है कि आपके बीच प्यार नाम की चीज खत्म हो चुकी है।
7. गैर मर्द या महिला में दिलचस्पी पैदा होना, दूसरों की ओर ज्यादा आकर्षित होना, अपने पार्टनर में दिलचस्पी समाप्त होना, दूसरों से फ़्लर्ट करना, अफेयर चलाना इत्यादि चीजें भी संकेत है कि आपका रिश्ता अब खत्म हो चुका है।