धार्मिक

शादी का लड्डू खाने को तरस गए? आज ही करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

लाइफ में हर किसी को एक साथी की तलाश रहती है। जानवर भी बिना अपने साथी के नहीं रहते हैं। इंसानों की बात करें तो वह शादी कर किसी एक खास शख्स संग पूरी जिंदगी गुजारता है। इसलिए लगभग सभी लोग जीवन में शादी जरूर करते हैं। हालांकि कई बार शादी के योग नहीं बन पाते हैं। किसी ना किसी वजह से शादी में बाधाएं उत्पन्न होने लगती है। या फिर हमे अपनी पसंद का जीवनसाथी नहीं मिलता है।

यदि आपकी शादी में भी देरी हो रही है। बहुत सी बाधाएं रास्ते का कांटा बन रही है। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपकी शादी जरूर होगी। इतना ही नहीं ये उपाय आपको आपका पसंदीदा लाइफ पार्टनर भी दिलाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आपको क्या-क्या करना होगा।

जल्दी शादी होने के अचूक उपाय

1. गुरुवार के दिन व्रत रखना कुंवारे लोगों के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसकी वजह ये है कि विवाह और दांपत्य जीवन का संबंध गुरु से होता है। यदि आप गुरुवार के दिन व्रत रखते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु मजबूत होगा। इससे आपकी शादी के प्रबल योग बनेंगे। इसके अलावा आप गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर हल्दी का दान करें। इससे आपकी शादी जल्दी होगी।

2. शिवलिंग की पूजा और अभिषेक करने से भी जल्दी शादी के योग बनते हैं। शिवजी और पार्वती को एकल स्वरूप माना गया है। इन दोनों की नित्य पूजा पाठ करने से और शिवलिंग पर रोज जल चढ़ाने से आपके शादी के योग जल्द बनेंगे। आप चाहें तो सोमवार के दिन शिवजी के नाम का व्रत भी रख सकते हैं। उनकी कृपा से आपके घर जल्द शहनाई बजेगी।

3. मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा पाठ करने से भी शादी में आ रही सभी बाधाएं समाप्त होती है। आप इस दिन हनुमानजी को सिंदूर और चोला भेंट करें। इससे आपकी शादी के योग बनना शुरू हो जाएंगे। वहीं यदि कोई आपकी शादी में रोड़ा बन रहा है तो उसका भी समाधान बजरंगबली कर देंगे।

4. सोमवार के दिन भगवान शिव को 5 नारियल अर्पित करने से भी शादी शीघ्र होती है। यह उपाय सिर्फ कन्याएं कर सकती हैं। आप 16 सोमवार तक व्रत के साथ शिवजी को 5 नारियल चढ़ाएं। इससे आपकी किस्मत बुलंद होगी। आपको अपनी पसंद का लड़का भी मिल जाएगा।

5. छह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी शादी जल्दी हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि कुंवारे और शादी के इच्छुक लोगों को 6 मुख वाला रुद्राक्ष पहनना चाहिए। आप चाहें तो इसी रुद्राक्ष से बनी माला का 108 बार जप भी कर सकते हैं। इससे आपकी शादी के योग प्रबल हो जाएंगे।

6. दान और धर्म करने से भी शादी जल्दी होती है। आपको गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करना चाहिए। जैसे आप इस दिन किसी गरीब महिला को पीले रंग की साड़ी दान कर सकते हैं। या फिर किसी सुहागन को शृंगार की सामग्री भी दान में दे सकते हैं। इससे आपकी शादी के योग तुरंत बन जाएंगे।

Related Articles

Back to top button