पत्नी उपासना संग अफ्रीका की सैर पर निकले रामचरण, कैमरे में कैद किए खूबसूरत नज़ारे : Video

साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ फेम अभिनेता रामचरण इन दिनों अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दरअसल, वह पत्नी उपासना के साथ अफ्रीका पहुंचे जहां से उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामचरण और उनकी पत्नी उपासना तस्वीरें क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कपल ने अलग-अलग जगह की छोटी छोटी क्लिप दिखाने की कोशिश की है।
कैमरे में कैद हुए खूबसूरत पल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें कुछ खूबसूरत पल कैद किया गया है। एक जगह पर जहां रामचरन और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी तस्वीरें लेते हुए नजर आए तो कई क्लिप में शेर और बाघ दिखाई दिए। वहीं शेरनी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेलती हुई नजर आई। इस दौरान रामचरण हरे रंग की पेंट और शर्ट पहने हुए दिखाई दिए जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे, तो वहीं उनकी पत्नी उपासना ने लॉन्ग जैकेट पहना हुआ था। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दोनों ने कैप भी लगाए हुए थे जिसमें दोनों रॉयल लुक में नजर आए।
हाल ही में कपल तंजानिया भी पहुंचा था, जहां से इन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसकी कैप्शन में लिखा था कि, ‘अनटैम्ड अफ्रीका.’ बता दे हाल ही में रामचरण अपनी पत्नी उपासना और डायरेक्टर एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर के साथ जापान भी पहुंचे थे जहां पर आरआरआर की स्क्रीनिंग हुई थी।
View this post on Instagram
मां नहीं बनना चाहती हैं उपासना
बता दें, उपासना और रामचरण की शादी साल 2012 में हुई थी। रामचरण की शादी साउथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादी मानी जाती है जिसमें कई हस्तियां शामिल हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उपासना ने कहा था कि, वह मां नहीं बनना चाहती है। उपासना ने खुलासा किया था कि वे जनसंख्या नियंत्रण के कारण बच्चा नहीं चाहती है। एक्ट्रेस ने कहा था कि, “ये सबसे बड़ी सेवा है, ये एक लुप्तप्राय प्रजाति नहीं है। हम यानी मानव की जनसंख्या अभी बहुत है।
हम अगले 3o-35 सालों में 10 अरब की तरफ बढ़ रहे हैं। मनुष्य कार्बन फुटप्रिंट को लेकर परेशान है, लेकिन अगर ह्यूमन फुटप्रिंट कम हो जाएं तो ग्लोबल वार्मिंग के बारे में भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी। इसलिए उन महिलाओं को देखना अच्छा है, जिन्होंने रिप्रोड्यूस न करने का ऑप्शन चुना है।”
कियारा के साथ नजर आएंगे रामचरण
बात की जाए रामचरण के वर्कफ्रंट के बारे में तो इन दिनों वह एक्टर शंकर के साथ अपनी अगली फिल्म में काम कर रहे हैं।रिपोर्ट की माने तो यह एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें रामचरण के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।