अब कहां हैं ऋषि कपूर संग ‘हिना’ में नजर आई ये एक्ट्रेस, 3 पतियों के बाद भी रचाई थी चौथी शादी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। खास बात यह है कि ऋषि कपूर इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके साथ सबसे ज्यादा अभिनेत्रियों ने अपने करियर की शुरुआत की है। इन्हीं में से एक ‘हिना’ फिल्म के जरिए रातों-रात सुर्खियों में आने वाली मशहूर एक्ट्रेस जेबा बख्तियार का नाम भी शामिल है।
जी हां.. बड़ी बड़ी आंखें और अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली हिना के किरदार से मशहूर जेबा बख्तियार एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। वह ऋषि कपूर के साथ काम करके रातोंरात सुपरस्टार बन गई थी। बता दें, जेबा बख्तियार अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही है। उन्होंने अपनी जिंदगी में 4 शादी रचाई जिसके कारण उनका नाम काफी लाइमलाइट में रहा। हालाँकि वह जल्दी ही बॉलीवुड दुनिया से गायब हो गई। तो जानते हैं जेबा बख्तियार अब कहां है?
राज कपूर की नजर ने बदल दी थी जेबा की किस्मत
बता दें, जेबा बख्तियार का जन्म 5 नवंबर 1965 को पाकिस्तान में हुआ। उनके पिता मशहूर वकील और नेता याहया बख्तियार है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जेबा बख्तियार ने पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘अनारकली’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। बता दे जेबा का असली नाम शाहीन है लेकिन वह इंडस्ट्री में जेबा बख्तियार के नाम से मशहूर है।
उन्हें फिल्म ‘हिना’ में भी कास्ट करने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है। कहा जाता है कि राज कपूर किसी काम के सिलसिले में पाकिस्तान गए थे और इसी बीच जेबा बख्तियार पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने फिल्म हिना के लिए उन्हें कास्ट कर लिया। जेबा ने भी अपनी दिलकश अदाओं और शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री के दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस दौरान फिल्म हिना का गाना ‘मैं हूं खुश रंग हिना..’ काफी पसंद किया गया और आज भी दर्शक इसे सुनना पसंद करते हैं। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। लेकिन इस फिल्म में काम करने के बाद जेबा कुछ ही फिल्मों में नजर आई और फिर धीरे-धीरे उनकी लाइमलाइट कम होती गई। इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस को बॉलीवुड में फिल्म मिलना भी बंद हो गई।
एक्ट्रेस ने रचाई 4 शादियां
इस बीच एक्ट्रेस ने सलमान वालियानी से शादी रचा ली जिसके बाद उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ। लेकिन कुछ दिन बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद जेबा ने हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर अदनान सामी से शादी रचाई। अदनान सामी और जेबा का एक बेटा है। लेकिन 2 साल के बाद जेबा और अदनान का भी तलाक हो गया।
इसके बाद जेबा का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जावेद जाफरी से तीसरी शादी रचाई। लेकिन जब जेबा से शादी के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। हालांकि जब जावेद ने निकाहनामा दिखाया तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई। इसके बाद जेबा बख्तियार वापस पाकिस्तान चली गई और वहां पर उन्होंने सोहेल खान लेगारी के साथ शादी रचाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री से किनारा कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वर्तमान में जेबा पाकिस्तान में टीवी सीरियल्स को डायरेक्ट कर रही है और वह अच्छी खासी लाइफ जीती है।एक्ट्रेस कभी-कबार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करती रहती है जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश होते हैं।