बॉलीवुड

शूटिंग करने पहुंची पॉपुलर एक्ट्रेस अपराजिता पर हमला, आधीरात को एक्ट्रेस पर फेंकें ईंट-पत्थर

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुई थी जहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस बीच एक्ट्रेस पर लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे। इस दौरान अक्षरा सिंह को चलते शो को छोड़कर आना पड़ा था। ऐसे में उनके काफी फैंस दुखी हुए थे। अब इसी बीच खबर आ रही है कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अपराजिता आध्या पर भी शूटिंग के दौरान हमला हुआ जिसमें उनकी कार पूरी तरह से डैमेज हो गई और एक्ट्रेस हमले से बाल-बाल बची हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

फ़ोन पर बात करते वक्त एक्ट्रेस पर हमला

aprajita

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जैसे ही अपराजिता आध्या शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची तो कुछ लोगों ने उन पर ईंट और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद अपराजिता तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंची जहां पर उन्होंने खुद को बचाया। हालांकि इस हमले के दौरान एक्ट्रेस की कार पूरी तरह से डैमेज हो गई है। वह इस घटना से काफी डरी हुई है और उन्होंने स्टूडियो के अंदर अन्य सहयोगियों को भी अलर्ट किया है। रिपोर्ट की मानें तो अपराजिता देर रात अपने टेलीविजन शो ‘लोकखी काकीमा सुपरस्टार’ की शूटिंग के लिए पहुंची थी।

aprajita

इसी बीच वह एक फोन कॉल अटेंड करने के लिए स्टूडियो के बाहर आई और तभी उन पर अचानक से पथराव शुरू हो गया जिससे वह काफी डर गई। बता दें, अपराजिता आध्या के साथ यह घटना टॉलीगंज स्टूडियो पारा के पास हुई जहां पर अन्य लोग भी घबरा गए और किसी तरह खुद को बचाया। अपराजिता का कहना है कि वह अपनी कार से बहुत प्यार करती है लेकिन वह पूरी तरह से डैमेज हो गई जिसके कारण वह काफी दुखी भी है। हालाँकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि, एक्ट्रेस पर हमला किस कारण हुआ है।

aprajita

इस शो के लिए मशहूर हैं अपराजिता आध्या

बता दें, टीवी सीरियल ‘लोकखी काकीमा सुपरस्टार’ में अपराजिता के साथ देबशंकर हलदर नजर आ रहे हैं और इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। इस पॉपुलर जोड़ी के अलावा शो में रिमझिम मित्रा, अनन्या गुहा, राजीव बोस, रक्तिम सामंत, अधिराज गांगुली, रत्ना घोषाल, सौविक बनर्जी, शर्ली मोदक और भरत कौल जैसे सितारें भी नजर आ रहे हैं।

aprajita

बता दे अपराजिता का यह शो टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो है जिसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वही टीआरपी के मामले में भी यह हमेशा नंबर वन पर रहा है। बता दे अपराजिता आध्या उस दौरान काफी चर्चा में रही थी जब उन्हें कोरोना हो गया था।

Related Articles

Back to top button