अमिताभ बच्चन की बेटी होने के बावजूद उधार पैसों से खर्च चलाती थीं श्वेता, मां जया पर लगाए आरोप

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में शो में नव्या नवेली की नानी यानी कि जया बच्चन और उनकी मां श्वेता बच्चन शामिल हुई थी जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान जया बच्चन ने यह तक कह दिया था कि उनकी नातिन नव्या यदि बिना शादी के भी बच्चा पैदा करती है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं। अब इसी बीच श्वेता बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें कभी भी फाइनेंस की जानकारी नहीं दी गई जिसके कारण वह अक्सर अपने भाई से पैसा मांगती थी, लेकिन अब अपनी बेटी नव्या को इसके बारे में अच्छे से समझाना चाहती है।
घरवालों ने नहीं सिखाया फाइनेंस मैनेज करना
दरअसल, हाल ही में नव्या के शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में श्वेता बच्चन महिलाओं की आर्थिक मजबूती पर खास बातचीत की। इस दौरान श्वेता बच्चन ने बताया कि कैसे जब उनकी शादी निखिल नंदा के साथ हो गई तो उन्होंने दिल्ली में एक किंडर गार्डन में असिस्टेंट टीचर की नौकरी की।
श्वेता बच्चन ने अपनी मां जया के बारे में बात करते हुए कहा कि, “उन्होंने मुझे कभी फाइनेंनसिस मैनेज करना नहीं सिखाया। अगर यंग एज में सिखा देतीं तो भाई से पैसे उधार नहीं मांगने पड़ते। केवल कॉलेज में ही नहीं, बल्कि स्कूल में भी वह भाई अभिषेक बच्चन से पैसे मांगती थीं. मेरा पैसों के साथ रिश्ता बहुत खराब रहा है।”
आगे श्वेता ने कहा कि, “जब आप बोर्डिंग स्कूल में होते हो तो खाना ही आपकी एक कमोडिटी होती है। आप इसके बिना नहीं रह सकते। फाइनेंनसिस मैनेज करने की मैंने पढ़ाई नहीं की है, तो जब मेरी शादी हुई, मैं दिल्ली गई। मेरी नौकरी किंडरगार्टन में लगी। मुझे पहली सैलरी मिली 3 हजार रुपये, जिसे मैंने बैंक में डाल दिया। आज के समय में नव्या नवेली नंदा घर के फाइनेंनसिस मैनेज करती हैं। उन्होंने एक माइक्रोसॉफ्ट में एक्सेल शीट बनाई हुई है, जिसमें सारे डिजिट्स लिखे हुए हैं।” बता दें नव्या ने इससे जुड़ वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।
21 की उम्र में कर दी गई थी श्वेता की शादी
श्वेता बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े परिवार ‘बच्चन फैमिली’ से ताल्लुक रखती है, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा। हालांकि उनके भाई अभिषेक बच्चन कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बता दें, श्वेता बच्चन की शादी महज 21 साल की उम्र में ही साल 1997 में निखिल नंदा के साथ हो गई थी।
निखिल नंदा राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं। इस कपल के दो बच्चे हैं जिसमें बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा है तो वहीं बेटे का नाम अगस्त्य नंदा है। हालाँकि अब श्वेता बच्चन खुद की पहचान बना चुकी है। वह एक मशहूर राइटर है। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने MXS नाम से अपना खुद का फैशन लेबल भी लॉन्च किया था।