राखी सावंत के ‘पोर्न स्टार’ कहने पर शर्लिन चोपड़ा ने लगाई फटकार, दर्ज कराया केस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि ये दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में जहां दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे तो अब शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। दरअसल, हाल ही में राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार तक कह दिया था। इस मामले में शर्लिन उन पर बुरी तरह भड़क गई है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इसके अलावा भी शर्लिन चोपड़ा ने राखी के बारे में कई खुलासे किए हैं।
राखी पर भड़की शर्लिन चोपड़ा
एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, “मेरी लीगल टीम ने आईपीसी की धारा 499 (मानहानि), ‘500 (मानहानि के लिए सजा), 509 (शब्द, इशारे या कृत्य से महिलाओं की अस्मिता का अपमान) और 503 ( आपराधिक इरादा) के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।”
शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि, “इंडस्ट्री के ये टॉमीज #MeToo विक्टिम्स की एकता को निशाना बना रहे हैं। वे झूठे बयान दे रहे हैं कि शर्लिन चोपड़ा पोर्न स्टार है, वैश्या है।
View this post on Instagram
यह घटिया और अपमानजनक इंसान राखी सावंत, इसकी कार्यप्रणाली क्या है? होटलों में प्राइवेट इवेंट ऑर्गेनाइज करती है और सब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और पति बनाती है। उन्हें लूटती है और मीडिया में उन्हें अपमानित करती है। सबको पता ही कि वह कैसे काम करती है। उसका भीख मांगना कभी नहीं रुकता।”
‘चुल्लू भर पानी में डूब मरे राखी सावंत..’
बता दें शर्लिन चोपड़ा यही नहीं रुकी। उन्होंने राखी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, “राखी चाहती है कि हम पीड़ित महिलाओं का मकसद नाकामयाब हो। लेकिन मैं ऐसा होने दूंगी नहीं। जब-जब हम यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं, राखी सावंत जैसे कीड़े-मकोड़े, कॉकरोच अपने बिलों से निकल आते हैं और यौन शोषण करने वालों का विरोध करने वालों का विरोध शुरू कर देते हैं। आखिर क्यों पीड़ित महिलाओं के प्रति सहानुभूति नहीं दिखा सकते हैं? ऐसी क्या मजबूरी है?
क्योंकि राखी सावंत इतनी बार यूज और अब्यूज हुई है कि आज जब किसी महिला का यौन शोषण होता है या किसी बच्ची का बलात्कार होता है तो उसे वह वारदात आपत्तिजनक बिल्कुल नहीं लगती। उसे लगता है कि हर पुरुष का यह जन्मसिद्ध अधिकार है कि वह महिलाओं का यौन शोषण करे। इस तरह की घिनौनी सोच सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज दर्शाती है और वह है नीचता। ऐसी मानसिकता के साथ अगर कोई जी रहा है तो उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।”
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुआ दोनों का विवाद?
बता दें कि, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच मशहूर फिल्म निर्माता और बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर विवाद हुआ है। दरअसल, शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट किया और शर्लिन चोपड़ा को फटकार लगाई थी। यहीं से दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया और अब ये दोनों लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है।