बॉलीवुड

एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए 2-2 गोविंदा, एक्टर की पत्नी सुनीता पहचानने में हुईं कन्फ्यूज: Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा को भला कौन नहीं जानता। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं। बता दे दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो गोविंदा की कॉपी करना चाहते हैं। ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी उनसे इंस्पायर है।

govinda

हालाँकि, गोविंदा की तरह इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक और गोविंदा दिखाई दिया, जिसे देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी कंफ्यूज हो गई। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में..

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

दरअसल, हुआ यूं कि गोविंदा हाल ही में अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान काफी लंबे समय से गोविंदा का हमशक्ल उनका इंतजार कर रहा था और जैसे ही उन्होंने गोविंदा को देखा तो काफी खुश हो गया क्योंकि वह गोविंदा से करीब 23 साल बाद मिल रहा था।

govinda

यह सब तो ठीक था लेकिन जैसे ही सुनीता ने गोविंदा के हमशक्ल को देखा तो वह कंफ्यूज हो गई, क्योंकि यह शख्स भी गोविंदा की तरह दिखाई दे रहा था। उसके कपड़े पहनने का स्टाइल से लेकर बात करने के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं खुद गोविंदा भी उससे मिलकर काफी खुश हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोविंदा और उनकी पत्नी कार से बाहर निकलते हैं तो गोविंदा का हमशक्ल देखते ही उनके पैर छूता है और दोनों एक दूसरे से बातें करने लगते हैं। इसके बाद शख्स बताता है कि वह करीब 23 साल बाद गोविंदा से मिले हैं और कुछ पुरानी तस्वीर भी गोविंदा को दिखाते हैं। यदि आप इस वीडियो को देखेंगे तो एक नजर में अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा कि इन दोनों में से असली गोविंदा कौन है? गोविंदा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

govinda

यूजर्स ने जताई हैरानी

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “भाई रियल कौन-सा है?” एक अन्य ने लिखा कि, “मुझे रेड सूट वाला रियल गोविंदा लगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “OMG सैम टू सैम।” एक लगता है कि, “सैम लग रहे हैं।” हालाँकि कई लोगों ने इस दौरान गोविंदा को थोड़ा आड़े हाथ भी लिया। दरअसल कुछ लोगों ने गोविंदा को उनके एटीट्यूड की वजह से ट्रोल भी किया।

govinda

गोविंदा का अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें, गोविंदा ने अपने करियर में ‘हीरो नंबर वन’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर वन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘परदेसी बाबू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। आखिरी बार गोविंदा को फिल्म ‘रंगीला राजा’ में दिखाई दिया था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।

govinda

हालाँकि गोविंदा अक्सर रियलिटी और डांस शोज में नजर आते रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा जल्द ही फिल्म ‘शूटआउट एट बायकुला’ में दिखाई देंगे। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फैंस गोविंदा को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।

Related Articles

Back to top button