एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए 2-2 गोविंदा, एक्टर की पत्नी सुनीता पहचानने में हुईं कन्फ्यूज: Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा को भला कौन नहीं जानता। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं। बता दे दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो गोविंदा की कॉपी करना चाहते हैं। ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी उनसे इंस्पायर है।
हालाँकि, गोविंदा की तरह इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक और गोविंदा दिखाई दिया, जिसे देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी कंफ्यूज हो गई। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में..
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
दरअसल, हुआ यूं कि गोविंदा हाल ही में अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान काफी लंबे समय से गोविंदा का हमशक्ल उनका इंतजार कर रहा था और जैसे ही उन्होंने गोविंदा को देखा तो काफी खुश हो गया क्योंकि वह गोविंदा से करीब 23 साल बाद मिल रहा था।
यह सब तो ठीक था लेकिन जैसे ही सुनीता ने गोविंदा के हमशक्ल को देखा तो वह कंफ्यूज हो गई, क्योंकि यह शख्स भी गोविंदा की तरह दिखाई दे रहा था। उसके कपड़े पहनने का स्टाइल से लेकर बात करने के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं खुद गोविंदा भी उससे मिलकर काफी खुश हुए।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोविंदा और उनकी पत्नी कार से बाहर निकलते हैं तो गोविंदा का हमशक्ल देखते ही उनके पैर छूता है और दोनों एक दूसरे से बातें करने लगते हैं। इसके बाद शख्स बताता है कि वह करीब 23 साल बाद गोविंदा से मिले हैं और कुछ पुरानी तस्वीर भी गोविंदा को दिखाते हैं। यदि आप इस वीडियो को देखेंगे तो एक नजर में अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा कि इन दोनों में से असली गोविंदा कौन है? गोविंदा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
यूजर्स ने जताई हैरानी
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “भाई रियल कौन-सा है?” एक अन्य ने लिखा कि, “मुझे रेड सूट वाला रियल गोविंदा लगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “OMG सैम टू सैम।” एक लगता है कि, “सैम लग रहे हैं।” हालाँकि कई लोगों ने इस दौरान गोविंदा को थोड़ा आड़े हाथ भी लिया। दरअसल कुछ लोगों ने गोविंदा को उनके एटीट्यूड की वजह से ट्रोल भी किया।
गोविंदा का अपकमिंग प्रोजेक्ट
बता दें, गोविंदा ने अपने करियर में ‘हीरो नंबर वन’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर वन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘परदेसी बाबू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर है। आखिरी बार गोविंदा को फिल्म ‘रंगीला राजा’ में दिखाई दिया था जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।
हालाँकि गोविंदा अक्सर रियलिटी और डांस शोज में नजर आते रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा जल्द ही फिल्म ‘शूटआउट एट बायकुला’ में दिखाई देंगे। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फैंस गोविंदा को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।