63 की उम्र में सलमान की प्रेमिका बनना चाहती हैं नीना, बिना शादी किए दे चुकी है बेटी को जन्म

करीब 63 की उम्र में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने नाम का सिक्का जमाए बैठी हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाइयां’ लेकर सुर्खियों में है। गौरतलब है कि नीना गुप्ता हाल ही में जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में दिखाई दी थी। अब एक बार फिर वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘ऊंचाइयां’ में नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ अभिनेता अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। ऐसे में एक्ट्रेस इस फिल्म की प्रमोशन में जोरों शोरों से लगी हुई है। इसी बीच नीना गुप्ता ने बताया कि वह जाने-माने एक्टर सलमान खान के साथ काम करना चाहती है और उन्होंने सलमान खान के साथ रोमांटिक रोल पर भी बातचीत की।
सलमान खान के साथ काम के लिए क्या बोली एक्ट्रेस?
दरअसल, हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने अपने जीवन में संघर्ष के बारे में खास बातचीत की। नीना गुप्ता ने कहा कि, “मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती, लेकिन कभी कभी देखना पड़ता है क्योंकि ये इंसानों का नेचर होता है। फिल्म ‘बधाई हो’ के बाद से ही मेरा असली सफर शुरु हुआ। मेरा मानना है कि जो मिला है, उसे हमेशा ही सहेज कर रखो। मैं भगवान से बार-बार प्रार्थना करती हूं कि मेरी सेहत ठीक रखना, ताकि जो काम मिल रहा है, उसे मेहनत से कर सकूं।”
इससे पहले नीला गुप्ता सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आई थी। इसी दौरान नीना गुप्ता ने कहा कि, “वह सलमान खान के साथ रोमांटक फिल्म करना चाहती हैं, मां का रोल नहीं। जब 60 साल का बंदा 20 साल की लड़की से शादी कर सकता है, तो हमारे बीच तो इतना फर्क नहीं है। ओल्डर मैन यंग औरत तो हैं ही। हमारा समाज ऐसा ही है। लेकिन सूरज जी जैसी स्क्रिप्ट लिखते हैं, वो वंटरफुल आइडिया हो सकते हैं।”
एक्ट्रेस ने कहा कि,, “पिछली बार सलमान खान की फिल्म में उनकी मदर का बहुत छोटा सा रोल था। लेकिन मैं उनके साथ ये नहीं, बल्कि कुछ और करना चाहती हू्ं। वो बतौर इंसान मुझे बहुत पसंद हैं। वो मुझे बहुत हेल्प करते हैं। सलमान खान कभी भी किसी चीज का ढिंढोरा नहीं पीटते।”
63 की उम्र में भी छाई हुईं नीना गुप्ता
गौरतलब है कि नीना गुप्ता के पास काम की कोई कमी नहीं है। वह लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही है और फैंस उनकी एक्टिंग के कायल है। उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया है जिनमें ‘पंचायत’ सुपरहिट में से एक है। बता दें, नीना गुप्ता एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने 80 के दशक में बिना शादी के बच्ची को जन्म देने का साहस दिखाया था।
दरअसल, नीना गुप्ता 80 के दशक में मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहीं थीं। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसी बीच नीना ने बिना शादी के एक बच्ची को जन्म भी दिया। उनकी बेटी का नाम मसाबा है जो पॉपुलर स्टारकिड्स है।