बॉलीवुड

बॉलीवुड में हर तरफ है इन 4 बच्चियों के हुस्न के चर्चे, एक का है बिग-बी से कनेक्शन, पहचाना कौन?

सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वही फैंस भी इनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर 4 बच्चियों की एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि यह 4 बच्चियां अब काफी बड़ी हो चुकी है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइल अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर ढाती है। आए दिन इनके हुस्न के चर्चे होते हैं। तो आइए जानते हैं इस तस्वीर में नजर आ रही इन बच्चियों के बारे में…

हर पार्टी में लगाती है ग्लैमरस का तड़का
वायरल हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि चारों बच्चियां पानी में भीगी हुई नजर आ रही है और काफी स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब बचपन में इन 4 बच्चियों ने इतनी स्टाइलिश ड्रेसेस पहन रखी है तो बड़े होकर यह कितने ग्लैमरस और हॉट दिखाई देती होगी।

खास बात यह है कि यह 4 बच्चियां बचपन से लेकर अब तक बेस्ट फ्रेंड है और आए दिन इनको एक साथ स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा पार्टियां, इवेंट्स में भी इन्हें साथ देखा जाता है और सोशल मीडिया पर इनकी ग्लैमरस तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं।

suhana khan

यदि आप अभी भी इन बच्चियों को नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता ही देते हैं कि आखिर 4 बच्चे कौन है? दरअसल, फोटो में नजर आ रही इन बच्चियों में से एक जाने-माने एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान है, जबकि एक बेटी संजय कपूर की है जिसका नाम शनाया कपूर है तो वहीं एक नव्या नवेली नंदा है जो अमिताभ बच्चन के नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी है।

suhana khan

इसके अलावा एक मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे है जो कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। गौरतलब है कि अनन्या पांडे लाइगर”, ”पति-पत्नी और वो” और स्टूडेंट ऑफ द ईयर” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।

ananya pandey

बात की जाए सनाया कपूर की तो अभी तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है। लेकिन वह पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है। इतना ही नहीं बल्कि फैंस उन्हें सुनहरे पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

shanaya kapoor

बात की जाए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बारे में तो वह आए दिन चर्चा में रहती है। वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज” के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली है। पिछले दिनों उनकी पहली फिल्म के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं जिन्हें देखने के बाद उनके पिता यानी कि शाहरुख खान भी काफी खुश हुए थे।

suhana khan

नव्या को नहीं फिल्मों में दिलचस्पी
बात की जाए नव्या नवेली नंदा के बारे में तो वह इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो “व्हाट द हेल नव्या” को लेकर चर्चा में हैं। खास बात यह कि नव्या नवेली बतौर एक्ट्रेस नहीं बल्कि बिजनेसवुमन के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती है। इसके अलावा नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है।

बता दे नवेली नंदा का नाम इन दिनों जाने माने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button