मनोरंजन

“दीया और बाती” के फेम ये अभिनेता एक्टिंग छोड़ गांव लौटकर कर रहे हैं यह काम

आजकल के समय में दर्शक फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल देखना पसंद करते हैं। टीवी जगत के ऐसे बहुत से कलाकार है जो लोगों के पसंदीदा बन चुके हैं। इनकी बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। इन्हीं प्रसिद्ध टीवी सीरियलों में से एक “दीया और बाती हम” हैं। इस सीरियल के एक्टर अनस राशिद ने अपने किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है लेकिन इन दिनों यह एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं। आपको बता दें कि अनस राशिद का जन्म 31 अगस्त 1980 को पंजाब के मलेरकोटला में हुआ था। उन्होंने वर्ष 2004 में मिस्टर पंजाब का टाइटल जीता, जिसके बाद टीवी इंडस्ट्री के रास्ते इनके लिए खुल गए थे।

एक्टर अनस राशिद की शिक्षा

टीवी जगत के मशहूर एक्टर अनस राशिद ने अपनी स्कूली शिक्षा एक उर्दू मीडियम स्कूल से ग्रहण की थी, इसके पश्चात मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर किया। अभिनेता अनस राशिद को अरबी, उर्दू के साथ-साथ फारसी भाषाओं का अच्छा ज्ञान है। आप सभी लोग इस बात को तो अच्छी तरह जानते ही हैं कि अनस राशिद टीवी जगत के अभिनेता हैं, परंतु बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि यह एक प्रशिक्षित गायक भी है। आपको बता दें कि अनस राशिद के कजन मोहम्मद नजीम और हबीब भी टीवी इंडस्ट्री के कलाकार हैं।

अनस राशिद का एक्टिंग करियर

एक्टर अनस राशिद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो “कहीं तो होगा” से की थी। इस शो के अंदर इन्होंने कार्तिक का रोल निभाया था। इन्होंने टीवी सीरियल “धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान” में भी काम किया है, इस सीरियल में इन्होंने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई थी। वैसे तो इन्होंने टीवी के कई शोज में काम किया हैं परंतु इनको असली पहचान टीवी सीरियल “दीया और बाती हम” से मिली है। इस सीरियल में अनस राशिद ने सूरज की भूमिका निभाई। यह सीरियल काफी मशहूर रहा। लोगों ने इस सीरियल को काफी पसंद किया। सबसे पसंदीदा सीरियल में से यह सीरियल माना जाता है। इस सीरियल में सूरज राठी के रोल से लोग इनको जानते हैं।

14 साल छोटी लड़की से किया था विवाह

आपको बता दें कि टीवी एक्टर अनस राशिद ने अपने से 14 साल छोटी लड़की से विवाह किया हैं। जब इन्होंने उस लड़की से विवाह करने का विचार किया तो उससे पूछा कि मेरी उम्र अधिक है, इससे तुमको कोई दिक्कत तो नहीं है? तब लड़की ने इनके सामने वही सवाल दोहरा दिया था कि आपको मुझसे तो शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है? आपको बता दें कि अनस राशिद की पत्नी का नाम हिना इकबाल है। इन्होंने इनसे सितंबर 2017 में विवाह किया था। इन दोनों का निकाह पंजाब के लुधियाना में हुआ था। बता दें कि अनस राशिद की पत्नी हिना होमटाउन मलेरकोटला, पंजाब की ही रहने वाली हैं और इनका एक्टिंग बैकग्राउंड कोई नहीं है। इन्होंने चंडीगढ़ से ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

एक्टिंग छोड़ गांव में कर रहे हैं खेती का काम

एक इंटरव्यू के दौरान अनस राशिद ने यह बताया था कि उन्होंने अभिनय से कम से कम 5 वर्ष का ब्रेक ले लिया और वह पेशेवर किसान बन गए हैं। जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा था। उससे पहले ही यह किसान थे। इनको खेती-बाड़ी में काफी मजा आता है। टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर यह अपने गांव मालेरकोटला में खेती-बाड़ी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button