विशेष

एक्ट्रेस बन सकती थी, लेकिन चुना देश की सेवा करना, खूबसूरती ऐसी बॉलीवुड हसीनाएं भी लगे फीकी-Pics

कहते हैं इंसान अपनी असफलातों से ही सीखता है। इसलिए जीवन में असली कामयाबी वही हासिल करता है जो कई बार हार का सामना करने पर भी हार नहीं मानता है। अब हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अफसर ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) को ही ले लीजिए। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली ओशिन के करियर में कई मौड़ आए। यहां तक कि उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिले। लेकिन उन्होंने अपने घरवालों का सपना पूरा करने के लिए ग्लैमर दुनिया का रास्ता छोड़ समाज की सेवा करना उचित समझा।

फिल्म अभिनेत्री बन सकती थी, लेकिन चुना देश की सेवा करना

ओशिन शर्मा वैसे तो बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन फिर जब वह कॉलेज गई तो राजनीति में उनकी दिलचस्पी पैदा होने लगी। वह कॉलेज पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव रहीं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार हैं। जबकि मां कांगड़ा के सेटेलमेंट ऑफिसर की पीए हैं।

घर में इतना अच्छा माहौल रहने के चलते उन्हें भी सिविल परीक्षा की तैयारी कर कोई बड़ा अधिकारी बनने की सलाह दी गई। ओशिन बताती हैं कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन परिवारवालों को ये पसंद नहीं था कि मैं मनोरंजन की दुनिया में जाऊं। इसलिए मैंने सिलिव परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

कई बार हुई फेल, फिर भी नहीं मानी हार

ओशिन बताती हैं कि उन्होंने कई सरकारी जॉब के लिए अप्लाइ भी किया लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ। एक बार तो सिर्फ 5 नंबर कम आने की वजह से सिविल सर्विसेज में सिलेक्शन होते-होते रह गया। ओशिन शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में अच्छी रही थी। ऐसे में उन्होंने कई घंटों पढ़ाई करना जारी रखा। हार नहीं मानी।

आखिर उनका 2019 में बतौर बीडीओ सिलेक्शन हो गया। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी करना जारी रखा। इससे उन्हें मेहनत का फल मिला और हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में उनकी 10वीं रैंक आई। ओशिन शर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नाग्गर कुल्लू में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ के पद पर तैनात हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oshin Sharma (@the.oshinsharma)

समाजसेवा में भी हैं खूब एक्टिव

ओशिन समाजसेवा व युवाओं को जागरूक करने में भी बड़ी एक्टिव हैं। उनकी इस लगन को देखते हुए उन्हें लाडली फाउंडेशन का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। इसके अलावा वे युवाओं को एचएएस परीक्षा क्रैक करने के टिप्स और ट्रिक्स भी बताती रहती हैं। ओशिन युवाओं को सलाह देती है कि उन्हें अपनी असफलताओं से दुखी होने की बजाय सीखना चाहिए। मेहनत से घबराना नहीं चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oshin Sharma (@the.oshinsharma)


बताते चलें कि ओशिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक हर जगह उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं। उनकी तस्वीरें और खूबसूरती देख लोग बड़े खुश होते हैं। उनके आगे बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी फीकी लगती हैं।

Related Articles

Back to top button