अक्षय को लेकर रवीना टंडन ने किया था हैरान कर देने वाला खुलासा, एक रात ने बदल दी थी रवीना की ज़िंदगी

हिन्दी सिनेमा जगत में 90 के दशक में एक से बढ़कर एक कई अभिनेत्रियों ने दर्शकों के दिलो पर राज किया। उन्हीं में से एक थीं अभिनेत्री रवीना टंडन। उस समय रवीना टंडन का नाम फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार था। जहां रवीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं वहीं उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोरी।
रवीना ने अपने दिनों में फिल्म ‘मोहरा’ के गाने टिप टिप बरसा पानी’से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। इस गाने पर रवीना का पीली साड़ी में हॉट और सेक्सी अंदाज देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया था। फिल्मों में अपने अभिनय के साथ-साथ रवीना ने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ और अंखियों से गोली मारे’ जैसे गानों से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। ये बात उन दिनों की है जब रवीना रंडन और अक्षय कुमार का इश्क पर परवान चढ़ चुका था। लेकिन दोनों का फिर ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद रवीना की जिंदगी में ऐसा वाक्या हुआ कि उनकी लाइफ बदल गई।
रवीना टंडन- अक्षय कुमार का अफेयर-
एक दौर ऐसा भी था जब रवीना टंड़न अभिनेता अक्षय कुमार के प्यार में पागल थीं। दोनों ही साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ से सबकी चहेती जोड़ी बन गए थे। इस फिल्म के गाने ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त’ से रवीना-अक्षय की जोड़ी को दुनिया भर में खूब प्यार मिला। उस दौर में दोनों का अफेयर चर्चे में रहा। लेकिन किसी वजह के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया। वहीं जब इन दोनों का ब्रेकअप हुआ तो रवीना डिप्रेशन में चली गईं, उसके बाद उनके साथ जो भी हुआ वो किसी से छिपा नहीं। इस ब्रेकअप के बाद रवीना की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।
सड़क पर एक महिला को देख बदली ज़िंदगी-
अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक खास इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर बताया था कि उन दिनों जब घर में मेरा मन नहीं लग रहा था तो मैं ज्यादातर घर से बाहर ही रहती थी। उन्हीं दिनों में एक रात 3 बजे के करीब मैं मुंबई की सड़कों पर घूम रही थी। इस दौरान मेरी नजर एक झुग्गी पर पड़ी जिसमें पति अपनी पत्नी से लड़ रहा। वह महिला बुरी तरह से रो रही थी और उसका बच्चा बीच में आ गया। लेकिन फिर बाद में वो महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर खेलने लगी। हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि उस महिला को बच्चे के साथ खेलते देखकर जरा भी एहसास नहीं हो रहा था कि अभी कुछ देर पहले वह बेहद बुरे तरीके से रो रही थी। इस वाक्ये के बाद मेरा जिंदगी जीने का नजरिया भी बदल गया।
इसके आगे रवीना ने बताया कि जिस तरह बच्चे के साथ खेल रही उस महिला के पास ना तो घर है और ना कोई सुख सुविधा इसके बावजूद वह कितनी बहादुरी से सब कुछ झेलते हुए अपने बच्चे के साथ खुश है उसे संभाल रही है। लेकिन मेरे पास सब कुछ है करोड़ों का घर है, महंगी गाड़ी है, नौकर-चाकर सब हैं, इसके बावजूद मैं दुखी हूं। आखिर मैं क्यों किसी के लिए रो रही हूं।
बस उस वक्त के बाद रवीना टंडन का जिंदगी जीने का नजरिया भी बदल गया। रवीना ने कहा कि उसी पल उन्होंने निर्णय लिया कि अब वह अतीत की सभी कड़वी यादों को भुला देंगी और जीवन में आगे बढ़ेंगी। एक वो दिन है और आज का दिन रवीना अपनी फैमिली के साथ बहुत खुश हैं और उनके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।