समाचार

ट्रेन में ऐसे गंदे तरीके से बनती है चाय, चुस्की लेने से पहले देख लें Video, चाय पीना छोड़ देंगे

भारत की 90 फीसदी जनता चाय की शौकीन है। इन्हें सुबह से लेकर रात तक हर समय चाय की तड़प लगती है। अब घर पर तो ये अपने हाथ की साफ सुथरी और बढ़िया क्वालिटी की चाय पी लेते हैं। लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब ये कहीं बाहर होते हैं। बाहर बहुत सी जगह चाय बनाने में कोई खास साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। कई बार तो इनका चाय बनाने का तरीका इतना खराब होता है कि इसे देखकर आप हमेशा के लिए चाय पीना ही छोड़ दें।

ट्रेन में गंदे तरीके से बन रही थी चाय

ट्रेन में सफर करते समय भी कई लोग चाय पीना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको ट्रेन में चाय बनने का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप ट्रेन में चाय पीना छोड़ देंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेन में गंदे तरीके से चाय बनाने का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चाय विक्रेता ट्रेन के अंदर चाय बनाने के लिए पानी गरम करने की गंदी रॉड का इस्तेमाल कर रहा है।

चाय बनाने का यह गंदा तरीका ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। उसने इस चाय विक्रेता को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वीडियो में हम साफ देख सकते हैं कि चाय विक्रेता एक बर्तन में पानी गरम करने की एक रॉड डालकर चाय बनाता है। यह रॉड भी दिखने में बहुत गंदी होती है। जरा सोचिए इस चाय को पीने के बाद कितने लोगों बीमार पड़ सकते हैं।

नजारा देख भड़के लोग

यह पूरा मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इसे @cruise_x_vk नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। अधिकतर लोग इसे देखकर भड़क गए। एक यूजर ने लिखा “यह वीडियो देखने के बाद मैं कभी ट्रेन में चाय नहीं पीऊँगा।” फिर दूसरे ने कहा “ये सरासर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।” एक अन्य कहने लगा “ट्रेन में एक बार मैंने खाना पार्सल करते हुए देखा था। तब से ट्रेन में खाना पीना छोड़ दिया।”

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ꧁VISHAL༆ (@cruise_x_vk)


इस वीडियो को देखने के बाद आप भी थोड़ा सतर्क हो जाएं। बाहर कहीं भी खाने पीने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वहां साफ सफाई का लेवल अच्छा है या नहीं।

Related Articles

Back to top button