पापा आपके लिए कुछ भी कर सकती हूं.. जब बेटी ने पूरा किया सपना तो फफक-फफककर रोने लगे पिता – Video

जब भी बच्चे जीवन में कुछ हासिल करते हैं तो माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। बच्चों की खुशी में उनकी खुशी होती है। इसलिए जब बच्चों का कोई सपना पूरा होता है तो वह बड़े इमोशनल हो जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाप बेटी की इन जोड़ी को ही देख लीजिए। यहां बेटी का सपना पूरा हुआ तो पिता फफक-फफक कर रोने लगे। यह वीडियो इतना वायरल हुए कि अभिनेताओं से लेकर Netflix India तक हर किसी ने इसे लाइक किया।
बेटी ने पूरा किया सपना, पिता के छलक पड़े आंसू
दरअसल यह भावुक कर देने वाला वीडियो प्रेक्षा नाम की लड़की ने साझा किया है। प्रेक्षा को उसके पिता कॉलेज छोड़ने आए थे। यह दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस कॉलेज था। बेटी ने इस कॉलेज में पढ़ने का सपना बहुत पहले से देख रखा था। ऐसे में जब वह पापा को कॉलेज का टूर करवा रही थी तो बेटी का सपना पूरा होता देख पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े। वहीं उनकी मां भी इस दौरान खुश व भावुक दिखी।
प्रेक्षा ने अपने पापा के रिएक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा “मेरे पिता मुझे सपनो की डेस्टिनेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज छोड़ने आए थे। यह कॉलेज का पहला दिन था। इसलिए हम कैम्पस को एक्सप्लोर कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि पापा भावुक हो गए।”
बेटी बोली- आपके लिए कुछ भी कर सकती हूं
प्रेक्षा ने आगे लिखा “एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि उनके जिगर का टुकड़ा अब उनसे काफी दूर रहने वाला है। लेकिन इन आंसुओं ने मुझे सिखाया कि अपने सपने को पूरा करने के लिए मैंने जीतने भी त्याग किए, जो भी कड़ी मेहनत की, उसका उचित फल मुझे मिल गया। मैं बस इतना कहूंगी कि अपने मम्मी-पापा के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं। थैंक्यू मम्मा-पापा। आई लव यू।”
प्रेक्षा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 80 लाख व्यू और 12 लाख लाइक्स मिल गए थे। वहीं अभिनेता रोहित शराफ, आयुष मेहरा जैसे सेलेब्स भी इस वीडियो पर कमेंट कर अपना प्यार जता चुके हैं। यहां तक कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी इस वीडियो को लाइक किया है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस बात में कोई शक नहीं कि इस वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया। वैसे आप कमेंट सेक्शन में अपने माता-पिता से जुड़े भावुक पलों को शेयर करना ना भूलें।