बड़े पापा सलमान खान से भी हैंडसम हो गया मलाइका-अरबाज का बेटा, देखकर टपकती है लड़कियों की लार-Pics

बॉलीवुड में स्टार किड्स अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। फिर आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में वह बिना बॉलीवुड डेब्यू के भी फेमस हो जाते हैं। हालांकि कुछ स्टार किड्स हैंडसम और टेलेंटेड होने के बावजूद ज्यादा लाइमलाइट नहीं बटोर पाते हैं। अब अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) को ही देख लीजिए।
अरहान खान अभी 19 साल का है। उसका जन्म 9 नवंबर, 2002 को हुआ था। सलमान खान रिश्ते में उसके बड़े पापा लगते हैं। अरहान का जन्म भले एक स्टार परिवार में हुआ हो, लेकिन उसका बचपन इतना आसान भी नहीं था। इसकी वजह माता-पिता का तलाक है। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। फिर 2007 में दोनों का तलाक हो गया।
अमेरिका में फिल्म मेकिंग सीख रहा अरहान खान
तलाक के बाद से अरहान अपनी मां मलाइका के साथ रहता है। हालांकि उसके पिता अरबाज भी समय-समय पर उससे मिलने आते रहते हैं। अरबाज और मलाइका की पूरी कोशिश यही रहती है कि उनके तलाक का बुरा असर बच्चे की परवरिश पर ना पड़े। इसलिए दोनों मतभेद होने के बावजूद बच्चे की खातिर साथ मिलते जुलते रहते हैं।
अरहान खान जैसे-जैसे बड़ा होता जा रहा है, वैसे वैसे पापा अरबाज और बड़े पापा सलमान खान से भी ज्यादा हैंडसम होता जा रहा है। वह अपनी मम्मी मलाइका का सबसे लाड़ला भी है। हर स्टार किड्स की तरह अरहान ने भी बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर ली है। वह अमेरिका में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहा है।
सूत्रों की माने तो अरहान ने हाल ही में करण जौहर की आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया है। इसमें वे हीरो नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर बने हैं। उन्होंने फिल्म मेकिंग का अनुभव लेने के लिए करण जौहर के साथ करीब एक महिना काम किया है। बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। वैसे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं।
दिखने में बेहद हैंडसम है अरबाज-मलाइका का बेटा
दरअसल अरबाज खान चाहते हैं कि उनका बेटा उनकी तरह फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म मेकिंग करना भी सीख ले। हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि अरहान आगे चलकर सिर्फ फिल्म डायरेक्टर बनेगा या एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखेगा। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि अरहान एक बेहद हैंडसम हीरो बनेगा।
View this post on Instagram
अरहान वैसे तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं। लेकिन जब भी उनकी कोई तस्वीर सामने आती है तो लड़कियां उन्हें देख लार टपकाने लगती है। वे बहुत ही हैंडसम और डैशिंग दिखते हैं। हर लड़की उन्हें डेट करने का सपना देखती है।