मलाइका के साथ ‘तनाव’ में थे अरबाज खान? जिंदगी में आई परेशानियों पर खुलकर बोले एक्टर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अरबाज खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तनाव’ को लेकर चर्चा में है। अरबाज खान की यह वेब सीरीज 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में अरबाज खान इस वेब सीरीज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बता दें इसी वेब सीरीज के प्रमोशन के बीच अरबाज खान ने अपनी निजी जिंदगी में आए तनाव के बारे में खुलकर बातचीत की। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी ex-wife मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते पर भी कई राज खोलें।
बेटे के जन्म के बाद अलग हुए अरबाज और मलाइका
बता दें, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद साल 1998 में इस कपल ने शादी रचा ली। दोनों की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर शादी में से एक थी जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सुपरस्टार शामिल हुए थे। इसके बाद साल 2002 में कपल के घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम अरहान खान है, लेकिन साल 2017 में अरबाज और मलाइका के रास्ते अलग हो गए।
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने अपनी जिंदगी में आए तनाव को लेकर कहा कि, “हम तनाव के उन पलों से लड़ते ही रहते हैं। किसी के भी जीवन में ऐसा कोई पल नहीं आता, जब तनाव ना हो। ये तनाव काम का हो सकता है। पैसे का हो सकता है। ये तनाव किसी रिश्ते का भी हो सकता है। या फिर हेल्थ का भी हो सकता है। ये जीवन भर चलता ही रहता है।”
एक्टर ने आगे कहा कि, “आप अपने जीवन के किसी भी पहलू में तनाव के बिना रह ही नहीं सकते। बात ये है कि आप सब कुछ हमेशा संतुलित करके रखें। मैंने ये सब सीखा है, क्योंकि मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा था, जब बहुत सारी चीजों के लिए मुझे तनाव महसूस होता था। जब आप अपने 20वें साल में होते हैं, तो आपको करियर और जीवन के बारे में सोचना पड़ता है। अब मैं बहुत सारी चीजों को एक्सेप्ट करता हूं और आगे बढ़ता रहता हूं। अब मैं चीजों को लेकर इतना तनाव नहीं लेता। चीजें बदल चुकी हैं।”
पॉपुलर स्टार किड्स हैं अरहान
गौरतलब है कि, मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान बड़ा हो चुका है और पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। आए दिन अरहान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वही अरबाज और मलाइका भी अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट होते लेकिन केवल अपने बेटे के लिए। हालांकि ये दोनों अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है तो वही अरबाज खान इन दिनों विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
अरबाज की अपकमिंग फिल्म
बात की जाए अरबाज खान की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो वह वेब सीरीज ‘तनाव’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘पटना’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन, सतीश कौशिक और मानव विज जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। बता दे अरबाज खान ने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से फिल्म निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित रही।