बॉलीवुड

नाना बनने पर भावुक हुए महेश भट्ट, बेटी आलिया के बारे में दिया दिल छूने वाला बयान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट 6 नवंबर 2022 को एक बेटी की मां बन गई है। ऐसे में कपूर और भट्ट परिवार के लिए यह बहुत बड़ा खुशी का पल है। जहां रणबीर कपूर पिता तो उनकी मां नीतू कपूर दादी बन गई है। तो वही आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट नाना बन गए हैं। ऐसे में वह खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे हैं। बता दें, हाल ही में जब आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट से बातचीत की तो वह काफी भावुक हो गए। वहीं उन्होंने अपनी बेटी आलिया भट्ट को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया।

alia bhatt

नाना बनने पर क्या बोले महेश भट्ट?
बता दें, आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। आलिया को हॉस्पिटल ले जाया गया था तभी महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दिया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “मैं नए सूरज के उगने का इंतजार कर रहा हूं। जिंदगी रूपी घास पर ओस की एक नई बूंद गिरने को तैयार है।”

alia bhatt

इस पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, बेबी के जन्म के पहले ही महेश भट्ट काफी खुश थे। ऐसे में जब उन्हें खुशखबरी मिली कि वह नाना बन गए हैं और आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया तो वह काफी भावुक हो गए थे।

बेटी आलिया के बारे में महेश भट्ट ने कही ये बात
महेश भट्ट ने इसी खुशी को जाहिर करते हुए इंटरव्यू में कहा कि, “मैं अपनी खुशी को शब्दों में जाहिर नहीं कर पा रहा। ये बच्ची रणबीर और आलिया को एक दूसरे के अब और करीब लाएगी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो आलिया एक छोटी सी बच्ची थी जो मेरी गोद में रहती थी, वो आज एक बेटी की मां बन गई है।”

alia bhatt

इसके अलावा महेश भट्ट ने अपनी बेटी आलिया भट्ट को लेकर बताया कि, “जब मुझे मेरी पत्नी सोनी का फोन कॉल आया और उन्होंने कहा कि, आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है। जिस तरह सोनी ने मुझे इस बात की जानकारी दी, उस वक्त जो मुझे खुशी महसूस हुई मैं उसे कभी भी शब्दों में बयान नहीं कर सकता। ऐसा लग रहा था मानों इमोशन्स का समंदर आ गया हो, छोटी के आने से घर बड़ा हो गया।”

alia bhatt

आलिया की अपकमिंग फ़िल्में
बता दें, आलिया भट्ट के मां बनते ना सिर्फ भट्ट और कपूर खानदान खुश था बल्कि उनके फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया को माता-पिता बनने पर लगातार बधाई मिल रही थी। बता दें,  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2020 को शादी रचाई थी। शादी के डेढ़ महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी जिसकी बात से फैंस काफी एक्साइटेड थे।

alia bhatt

बात की जाए आलिया के काम के बारे में तो हाल ही में वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म में ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में नजर आई थी। दोनों की जोड़ी फिल्म में काफी पसंद की गई। इसके अलावा आलिया के पास हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’, ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फ़िल्में शामिल है।

Related Articles

Back to top button