जब शादी के बीच ही कैटरीना और विक्की की फैमली में हो गया था झगड़ा! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ जाने-माने एक्टर इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
ऐसे में एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटी हुई है। इसी बीच कैटरीना टीवी दुनिया के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुई जहां पर उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए। इस दौरान कैटरीना ने यह भी बताया कि उनकी शादी में झगड़ा हो गया था। तो आइए जानते हैं कैटरीना द्वारा किए गए दिलचस्प खुलासे के बारे में…
कैट और विक्की की शादी से सरप्राइज हुए थे फैंस
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से हर कोई चौंक गया था। दरअसल कैटरीना और विक्की ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया और ना ही इन दोनों ने किसी एडवर्टाइजमेंट में काम किया था। ऐसे में अचानक जब इन दोनों के अफेयर की खबर सामने आई तो हर कोई सरप्राइज हो गया।
कई लोगों को तो इनके लव अफेयर के बारे में शादी के बाद पता चला। बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के बांसवाड़ा में शादी रचाई थी जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से चुनिंदा लोग शामिल हुए थे। कैटरीना और विक्की की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी और फैंस ने इस कपल पर जमकर प्यार लुटाया था।
कपल की शादी में हुआ था झगड़ा
बता दें, कैटरीना की शादी कोरोना काल के दौरान हुई थी। ऐसे में कई लोग शामिल नहीं हो पाए थे। अब जब कैटरीना कैफ कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची तो उन्होंने अपनी शादी से जुड़े भी कई खुलासे किए। जब कपिल शर्मा ने कैटरीना कैफ से पूछा कि, “आपकी इतनी सारी बहने हैं, आपकी शादी में जुते चुराई की रस्म हुई थीं?’ कैटरीना कहती है कि, “उस वक्त बहुत बड़ी लड़ाई हुई थी।
शादी के दौरान झगड़े की आवाजें आ रही थीं तो मैंने पीछे मुड़कर देखा तो दिखा कि मेरी छोटी बहन इसाबेल और विक्की के 2-3 दोस्त एक दूसरे से जूते छीन रहे थे। वहां मेरी बहनें और विक्की के दोस्त सब एक दूसरे से झगड़ रहे थे।”इसके बाद शो की जज अर्चना कैटरीना से पूछती है कि, तो फिर इस झगड़े में किसकी जीत हुई’? इसके जवाब में कैटरीना कैफ कहती है कि, “मैंने पूछा ही नहीं, मैं खुद की शादी में इतनी बिजी थी कि मैंने पूछा ही नहीं”। कैटरीना के मुंह से इस तरह की बातें सुन हर कोई हंसने लगता है।
कैटरीना कैफ की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए कैटरीना कैफ के काम के बारे में तो फिलहाल वह ‘फोनभूत’ को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कैटरीना कैफ के पास फिल्म ‘टाइगर-3’ है जिसमें वह जाने माने सुपरस्टार सलमान खान के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘जी ले जरा’ है जिसमें वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगी। साथ ही उनके पास फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ भी है।