बॉलीवुड वर्सेस साउथ पर बोनी कपूर का बयान, बिना नाम लिए अक्षय कुमार को सुनाई खरीखोटी!

बॉलीवुड वर्सेस साउथ पर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही है। जहां साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और दर्शक इनकी कहानी को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की फिल्में रिलीज के 3 से 4 दिन बाद ही सिनेमाघरों से उतर जाती है। इतना ही नहीं बल्कि कई लोग तो बॉलीवुड फिल्मों को अब ट्रोल भी करने लगे हैं। जहां कहानी को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं तो इनके द्वारा निभाए गए किरदार भी अब फैंस को कोई खास पसंद नहीं आ रहे हैं। जबकि साउथ इंडस्ट्री के तमाम सितारों को भरपूर प्यार मिल रहा है।
साउथ वर्सेस बॉलीवुड पर कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। अब इसी बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता बोनी कपूर ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुए जहां पर उन्होंने बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। तो आइए जानते हैं बोनी कपूर ने इस मामले पर क्या कहा?
बेटी जाह्नवी संग शो में शामिल हुए बोनी
दरअसल, बोनी कपूर इन दिनों अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन को लेकर बिजी है और इसी फिल्म की सिलसिले में वह कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए। इस दौरान कपिल शर्मा के साथ बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने काफी मस्ती की। साथ ही उन्होंने काफी सीरियस टॉपिक पर भी बातचीत की।
#BoneyKapoor on actors like Akshay Kumar. pic.twitter.com/OWVKZWZlqy
— n. (@NishantADHolic_) November 6, 2022
इस दौरान बोनी कपूर ने फ्लॉप फिल्मों पर अपनी राय साझा करते हुए बताया कि आज कल के कुछ स्टार्स ,ऐसे हैं जो 20-30 दिन में ही फिल्म की शूटिंग कर लेते हैं लेकिन बाद में पिक्चर फ्लॉप हो जाती है और फिर पूछते हैं कि, हमारी फिल्म फ्लॉप क्यों हो गई? बोनी कपूर ने कहा कि, “कई ऐसे एक्टर्स हैं जो ऐसे फिल्में करते हैं जो वह 25-30 दिन के काम के पैसे पूरे चाहिए। शुरुआत से ही उनकी इन्टेन्शन सही नहीं नजर आती। मैं किसी एक्टर का यहां नाम नहीं ले रहा हूं, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो नापतोलकर के काम करते हैं।
उनका सेटअप होता है बहुत सही होना चाहिए, जैसे हीरोइन उपलब्ध होनी चाहिए, डायरेक्टर होना चाहिए तो फिल्म कहां अच्छी बनेगी। आपका पहला सोचने का तरीका ही गलत है जो की बेईमान है। जब तक ईमानदारी नहीं आएगी ना चाहे वो एक्टर्स हो, डायरेक्टर को,या चाहे वो प्रोड्यूसर हो,फिल्में अच्छी नहीं चलेगी। फिल्म का फ्लॉप होना तय है।”
अक्षय पर साधा निशाना?
बता दे बोनी कपूर के इस स्टेटमेंट के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया। दरअसल कई लोगों को यह लग रहा है कि बोनी कपूर ने बिना नाम लिए ही मशहूर एक्टर अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। हालांकि बोनी कपूर ने किसी का भी नाम नहीं लिया। उन्होंने केवल इस मामले पर अपनी राय साझा की थी। लेकिन यह मुद्दा गरमा गया और इस पर कई लोगों को लग रहा है कि बोनी कपूर ने सीधे-सीधे अक्षय कुमार को ताना दिया है।
हालाँकि अभी तक इस मामले में अक्षय की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें, बोनी कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर में शामिल है जिन्होंने अपने करियर में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेवफा’, ‘शक्ति’, ‘पुकार’, ‘वो सात दिन’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है।