बॉलीवुड

36 की उम्र में बिन ब्याही मां बनने पर नीना गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा था लोगों का रवैया?

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में नीना गुप्ता के साथ जाने माने एक्टर अमिताभ बच्चन, बोमन इरानी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी होंगे। गौरतलब है कि नीना गुप्ता इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा है जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है। 80 के दशक में उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा क्योंकि उन्होंने बिना शादी किए एक बेटी को जन्म दे दिया था।

Neena Gupta

ऐसे में एक्ट्रेस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके बारे में कई तरह की बातें की। अब ऐसे में पहली बार नीना गुप्ता का दर्द छलका है और उन्होंने बताया कि बिना शादी की बेटी को जन्म देने के बाद लोगों ने उनके साथ किस तरह का रवैया रखा। तो आइए जानते हैं नीना गुप्ता ने क्या कहा?

विवियन के बारे में ये राज पहले से जानती थी एक्ट्रेस
बता दें, 80 के दशक में नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। इसी बीच उनका अफेयर मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ चर्चा में रहा। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और इसी बीच नीना गुप्ता प्रेगनेंट हो गई।

Neena Gupta

हालांकि एक्ट्रेस अच्छे से जानती थी कि, विवियन उनसे शादी नहीं करेंगे और एक्ट्रेस भी केवल बच्चे को जन्म देने के लिए उनसे शादी नहीं करना चाहती थी। ऐसे में एक्ट्रेस ने बिना शादी किए ही 36 की उम्र में बच्चे को जन्म देने का फैसला। साल 1989 में उनके घर बेटी मसाबा का जन्म हुआ जिसके बाद नीना को रिश्तेदारों के सामने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नीना ने अकेले ही अपनी बेटी का पालन पोषण किया।

Neena Gupta

पता नहीं था ऐसे इंसान से प्यार होगा…
दरअसल, भारतीय समाज में बिना शादी के बच्चे पैदा करना काफी कठिन है। इस तरह से बच्चा पैदा करने पर लोगों का नजरिया ही बदल जाता है। ऐसे में पहली बार एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “मैंने ये प्लान नहीं किया था कि मैं ऐसे इंसान से प्यार करूंगी, जिसके साथ मैं कभी रह भी नहीं सकती हूं और ऐसे शख्स के साथ बच्चा करूंगी। मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मैं इतना बहादुरी का कोई काम करूंगी। मैंने बस उन हालातों का सामना किया, जो ईश्वर ने मुझे दिए।”

Neena Gupta

एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं अपने फैसले पर खड़ी रही। मैंने कभी किसी से फाइनेंशियल या इमोशनल हेल्प नहीं मांगी। मैंने झेला, सहा और इसे इन्जॉय भी किया। इसके अलावा मैं और कर भी क्या सकती थी? या तो मैं रोती रहती या फिर किसी से मुझसे शादी करने के लिए सिफारिश करती। मैं रोते हुए अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुकी होती। इतनी बहादुरी दिखाने का मेरा प्लान नहीं था, लेकिन मैंने सिर्फ हालातों को एक्सेप्ट किया और जो ईश्वर ने मुझे दिया उसके साथ आगे बढ़ती गई।”

Neena Gupta

49 की उम्र में की शादी
बता दें, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा अब काफी बड़ी हो चुकी है और वह अपने ‘मसाबा मसाबा’ शो को लेकर काफी चर्चा में भी रही है। बता दें, नीना ने साल 2008 में दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी रचाई। जब नीना ने शादी रचाई थी तब उनकी उम्र 49 साल थी। हालांकि अब वह विवेक मेहरा के साथ खुशहाल जीवन जी रही है। इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में भी नीना का जलवा है। वह फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक छायी हुई है।

Neena Gupta

Related Articles

Back to top button