सुपरमैन का भी बाप निकला सांड, गुस्से में कार को ऐसा उछाला, देखकर नहीं होगा यकीन – Video

इंसान खुद को जानवरों की तुलना में ज्यादा अक्लमंद समझता है। लेकिन जब बात ताकत की आती है तो जानवर इंसान को आसानी से पछाड़ देता है। जानवरों की ताकत का अंदाजा लगाना बड़ा ही मुश्किल होता है। खासकर जब वह गुस्से में होते हैं तो अपना पूरा जोर लगा देते हैं। वैसे तो हाथी को दुनिया का सबसे ताकतवर जानवर माना जाता है। हालांकि हाथी में ताकत के साथ फुर्ती नहीं होती है। ऐसे में ताकत और फुर्ती का कॉन्बिनेशन हमें सांड के अंदर देखने को मिल जाता है।
कार के ऊपर सांड ने निकाला गुस्सा
सांड एक बेहद खतरनाक जीव होता है। खासकर जब उसे गुस्सा आता है तो वह सब कुछ तहस-नहस कर देता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सांड को ही देख लीजिए। इस सांड ने गुस्से में कार को ऐसे उछाल दिया जैसे वह कोई फुटबॉल हो। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड किसी बात से बहुत गुस्सा है। वरना सारा गुस्सा इस कार के ऊपर निकाल देता है।
कुछ लोग सांड को रोकने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन बहुत गुस्से में इतना तिलबिलाया होता है कि किसी की नहीं सुनता है। वह कार पर लगातार हमला करता रहता है। नतीजन का पूरी तरह से कबाड़ में बदल जाती है। सांड उसके ऊपर पूरी ताकत से हमला करता है। सांड की ताकत का यह अनोखा नमूना सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
सांड की ताकत देख फटी रह गई सबकी आंखें
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। यह वीडियो कई हजार बार देखा जा चुका है। लोग इसे बड़ा पसंद कर रहे हैं। साथ ही कई लोग सांड की बेशुमार ताकत को देखकर बड़े हैरान है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि सांड ने भारी-भरकम कार को एक झटके में कबाड़ में बदल दिया।
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “सांड में गजब की ताकत है। यह एक डरावना लेकिन अद्भुत दृश्य है।” दूसरा यूजर लगता है “इस सांड ने तो कार को ऐसे हिला दिया जैसे यह कोई खिलौना हो।” यह कन्या सेक्स इस बात से चिंतित होकर करता है “ऐसे खतरनाक सांडों को खुला छोड़ ना काफी डेंजरस है। प्रशासन को इनके लिए एक अलग जगह की व्यवस्था करनी चाहिए।”
यहां देखें सांड की बेशुमार ताकत
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को शाम को या वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।