प्रेग्नेंट हुई खुद से शादी रचाने वाली कनिष्का सोनी? बेबी बंप के साथ वायरल हुई तस्वीरें

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के जरिए मशहूर एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने उस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां लूटी थी जब उन्होंने खुद से ही शादी करने का ऐलान किया था। जी हां.. कनिष्का एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने खुद से ही शादी रचा ली है और उनका कहना है कि उन्हें जिंदगी में खुश रहने के लिए या फिर जिंदगी जीने के लिए किसी मर्द की जरूरत नहीं। ऐसे में उन्होंने खुद से ही शादी रचा कर फैंस को चौंका दिया था।
अब इन दिनों कनिष्का सोनी को लेकर चर्चा हो रही है कि वह प्रेग्नेंट है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ कनिष्का का नाम सुर्खियों में और हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि खुद से शादी रचाने वाली एक्ट्रेस आखिर प्रेग्नेंट कैसे हो गई? तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
न्यूयॉर्क में छुट्टियां एंजॉय कर रही है एक्ट्रेस
दरअसल, कनिष्का सोनी इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में छुट्टियां एंजॉय कर रही है। यहीं से कनिष्का सोनी ने एक पार्क में मस्ती करते हुए अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें वह बेहद ही हसीन लगी। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कनिष्का एक स्किन फिट टॉप में नजर आ रही है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। लेकिन इस दौरान उनका बढ़ा हुआ पेट भी साफ नजर आ रहा है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा होने लगी कि खुद से ही शादी रचाने वाली एक्ट्रेस प्रेगनेंट कैसे हो गई और फैंस उनसे लगातार तरह-तरह के सवाल करने लगे। ऐसे में एक्ट्रेस ने इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को सफाई दी है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि वह गर्भवती नहीं है। कनिष्का सोनी ने लिखा है कि, “मैं सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं, जैसे मैं सेल्फ मैरिड हूं। ये तो बस टेस्टी पिज्जा, बर्गर की वजह है। इन सभी चीजों को खाने से मेरा वजन बढ़ा है।”
View this post on Instagram
टीवी के इन शोज में काम कर चुकी हैं कनिष्का
बता दें, कनिष्का सोनी ने अपने करियर में ‘पवित्र रिश्ता’, ‘देवी आदि पराशक्ति’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही है। एक्ट्रेस ने खुद से शादी रचाने का कारण बताया था कि उन्होंने कई बार प्यार में पड़ने की कोशिश की लेकिन पुरुषों ने उन्हें केवल धोखा ही दिया।
इसके बाद उन्होंने खुद से प्यार करना सीखा और खुद से ही शादी रचाने का फैसला कर लिया। बता दें, कनिष्का सोनी कोई पहली महिला नहीं है जिन्होंने सेल्फ मैरिड की है। इससे पहले गुजरात की रहने वाली 24 वर्षीय महिला क्षमा बिंदू ने भी खुद से ही शादी रचाई थी और उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा था।